अवध असम एक्सप्रेस कोहरे के कारण रद्द
Advertisement
अमरनाथ 19 घंटे, तो 11 घंटे देर से पहुंची ग्वालियर एक्स.
अवध असम एक्सप्रेस कोहरे के कारण रद्द ट्रेनों का इंतजार कर यात्री हुए बेहाल मुजफ्फरपुर : कोहरे के कारण कई ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं. वहीं, कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया. ट्रेनों की इस हालत से यात्री स्टेशन पर परेशान रहे. रविवार को अवध असम एक्सप्रेस रद्द रही. कई यात्रियों […]
ट्रेनों का इंतजार कर यात्री हुए बेहाल
मुजफ्फरपुर : कोहरे के कारण कई ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं. वहीं, कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया. ट्रेनों की इस हालत से यात्री स्टेशन पर परेशान रहे. रविवार को अवध असम एक्सप्रेस रद्द रही. कई यात्रियों को अपना आरक्षण रद्द कराना पड़ा. एक सप्ताह से कोहरा कम रहने के कारण ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी थी. लेकिन, फिर से कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. खास असर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. कई एक्सप्रेस गाड़ियां एक दिन के बाद जंकशन पहुंच रही हैं.
वहीं, 19 घंटे विलंब से अमरनाथ एक्सप्रेस चल रही है. जबकि अन्य ट्रेनें भी दस घंटा विलंब से रविवार को जंकशन पहुंची. बताया जाता है कि दिल्ली से आनेवाली व जानेवाली महत्वपूर्ण ट्रेन नहीं आ पायी है. इस मामले में स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय से पूछताछ की गयी, तो कुहासा का हवाला देते हुए कहा कि इस रेलखंड के डाउन लाइन में आने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं.
इन ट्रेनों की स्थिति
अवध असम एक्स. रद्द
टाटा छपरा 9 घंटे विलंब
पवन एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब
सरयू यमुना 7 घंटे विलंब
मौर्य 10 घंटे विलंब
न्यू जलपाइगुड़ी 7 घंटे विलंब
ग्वालियर मेल 11 घंटे विलंब
अमरनाथ एक्सप्रेस 19 घंटे विलंब
वैशाली सुपर फास्ट 4 घंटे विलंब
एमएलसी के भय से चुप बैठी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement