हथौडी (मुजफ्फरपुर) : मुआवजे के दो लाख रुपयों के बंटवारे में एकमा गांव में भाई की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मुआवजा बिजली विभाग ने जमीन पर पोल गाड़ने की एवज में दिया था. इसी को लेकर अक्सर दोनों भाइयों में झगड़ा होता था, लेकिन शनिवार को एक भाई ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें उसकी जान चली गयी. पुलिस ने आरोपित भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisement
हथौड़ी में मुआवजे के लिए भाई को मार डाला
हथौडी (मुजफ्फरपुर) : मुआवजे के दो लाख रुपयों के बंटवारे में एकमा गांव में भाई की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मुआवजा बिजली विभाग ने जमीन पर पोल गाड़ने की एवज में दिया था. इसी को लेकर अक्सर दोनों भाइयों में झगड़ा होता था, लेकिन शनिवार को एक भाई ने दूसरे पर […]
जानकारी के मुताबिक एकमा गांव के रहनेवाले राजेश दास व संजीव दास भाई हैं. गांव के लोगों ने बताया कि संजीव की पुश्तैनी जमीन पर बिजली विभाग की ओर से पोल गाड़ा गया था. इसी की एवज में बिजली विभाग की ओर से दो लाख रुपये मुआवजा दिया गया था. मुआवजे की राशि संजीव अकेले रखना चाहता था, जबकि राजेश उससे राशि को बांटने की बात कहता था. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त राशि के बंटवारे को लेकर ही दोनों भाइयों में लगातार कहा-सुनी हो रही थी.
शनिवार के शाम भी इन्हीं पैसों को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहा-सुनी हुई. बात बढ़ी, तो राजेश ने अपने भाई पर चाकू से हमला बोल दिया. जिससे मौके पर ही संजीव दास की मौत हो गयी. संजीव की हत्या की खबर सुनते ही हथौड़ी थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने संजीव के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मिले थे दो लाख रुपये
बिजली का पोल गाड़ने पर मिला था मुआवजा
पैसों के लिए दोनों भाइयों में पहले से ही चल रहा था विवाद
पुलिस ने आरोपित भाई को हिरासत में लिया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम
के लिए एसकेएमसीएच भेजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement