मुजफ्फरपुर : दिघड़ा में पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात हमला और फायरिग हुई है. इसका आरोप आधा दर्जन युवकों पर लगा है. बताया जाता है िक 500 के खुल्ले नहीं देने पर यह हमला िकया गया है. पुिलस मामले में आरोपित युवकों की िगरफ्तारी के िलए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
दिघड़ा में पेट्रोल पंप पर चली गोली 500 का चेंज नहीं देने पर हमला
मुजफ्फरपुर : दिघड़ा में पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात हमला और फायरिग हुई है. इसका आरोप आधा दर्जन युवकों पर लगा है. बताया जाता है िक 500 के खुल्ले नहीं देने पर यह हमला िकया गया है. पुिलस मामले में आरोपित युवकों की िगरफ्तारी के िलए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, सदर […]
जानकारी के अनुसार, सदर थाना के दिघड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने पंपकर्मी पर हमला कर दिया. पहले जमकर पिटाई की.
विरोध करने पर हमलावर युवक फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. पंप संचालक ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर पुलिस ने मामले की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज की जांच में हसनचक बंगरा का एक युवक गोली चलाते दिखा है. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है है. उसकी गिरफ्तारी के लिए सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह समेत कई थानों की पुलिस युवक के घर को घेरे हुई है. देर रात तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
घरवालों ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां बरात में गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए माधोपुर, बंगारा, मनियारी समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
जानकारी अनुसार, हसन चक बंगरा निवासी एक युवक गुरुवार की शाम शेरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल लेने गया था. 100 रुपये का तेल लेकर 500 का नोट थमा दिया. इसका चेंज देने से पंपकर्मी ने मना किया, तो वह उससे उलझ गया. इसके बाद पंप कर्मियों ने उसे खदेड़ दिया. देर रात उसने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पंप पर हमला कर पंपकर्मी को जमकर पीटा. लोगों के विरोध करने पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया. गोली चलाने वाले युवक की पूर्व में भी कई मामलों में पुलिस को तलाश है.
पेट्रोल पंपकर्मियों
से मारपीट
सीसीटीवी से हुई मारपीट व फायरिंग करनेवालों की पहचान
िगरफ्तारी के िलए छापेमारी
कर रही है पुिलस
पहले से भी आरोपित युवक
की पुिलस को तलाश
फायरिंग करते कैद हुई तसवीर
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी का फुटेज को खंगाला. इस दौरान फुटेज में फायरिंग करते युवक की तसवीर कैद थी. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद युवक की पहचान कर ली है. वह युवक हसनचक बंगरा का रहनेवाला बताया गया है. वह जिले के एक शातिर अपराधी के गिरोह का सदस्य बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement