मुजफ्फरपुर : सदर पुलिस ने रविवार की दोपहर सूचना के आधार पर पताही के मधुबनी स्थित एक बैंक के समीप से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान करजा थाने के अबोध महतो के रूप में हुई है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ पताही में एक युवक को देखा गया है. पुलिस छापेमारी करके उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया.
सदर पुलिस के लिये अभी तक ट्रिपल विक्की गैंग चुनौती बनी हुई है. विक्की गैंग के शातिर जिले में रोजाना कई बाइक चोरी कर ठिकाने लगा रहे है. मगर पुलिस उसका कोई सुराग नहीं जुटा पा रहीं है. विक्की गैंग के सरगना विक्की राय की पिल्खी गांव में होने की सूचना पर सदर पुलिस ने उस गांव में कई बार छापेमारी की मगर विक्की राय पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया.