मुजफ्फरपुर : एसटीएफ ने अहियापुर के पुरानी मोतिहारी रोड से मुकेश पाठक के गुर्गे उमेश झा को पकड़ा है. उसे दरभंगा ले जाया गया है. बताया जाता है िक उमेश से कुछ देर अहियापुर थाने में पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने अजीत कुमार पांडे और मुकेश पाठक से अपने संबंध को स्वीकार किया है. […]
मुजफ्फरपुर : एसटीएफ ने अहियापुर के पुरानी मोतिहारी रोड से मुकेश पाठक के गुर्गे उमेश झा को पकड़ा है. उसे दरभंगा ले जाया गया है. बताया जाता है िक उमेश से कुछ देर अहियापुर थाने में पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने अजीत कुमार पांडे और मुकेश पाठक से अपने संबंध को स्वीकार किया है.
हालांकि, पुलिस उमेश झा के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अजीत पांडे के साथ उमेश झा कई घटनाओं में शामिल है. उमेश अजीत पांडे के कहने पर फोन पर रंगदारी की मांग किया करता है. इसके साथ ही उमेश मुकेश पाठक के पैसों को भी नेपाल पहुंचाने का काम किया करता है. मुकेश पाठक की गिरफ्तारी से पहले नेपाल भेजे जाने वाले आठ लाख रुपये उमेश झा के पास रहने की सूचना
एसटीएफ
अिहयापुर से मुकेश
को मिली. जिसके बाद एसटीएफ टीम उमेश के घर पर पैसा रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी में एसटीएफ ने उमेश को तो गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसटीएफ की टीम उसके घर पर कोना-कोना छान मारा, लेकिन उसके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इसके बाद एसटीएफ की टीम उसे लेकर दरभंगा चली गयी है.
मुजफ्फरपुर जिले में नहीं की कोई वारदात, दूसरे जिलों में घटनाएं कर लौट आता था