15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BIHAR : पंचायत चुनाव में नक्सली कर सकते हैं हमला

मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव में प्रतिबंधित नक्सली संगठनहमला करने की तैयारी में हैं. नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को हिट लिस्ट में रखा है. चुनाव के दौरान बारुदी सुरंग विस्फोट कर हमले को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस महानिरीक्षक अभियान पटना ने एसएसपीमुजफ्फरपुर को पत्र भेजकर आगाह किया है. एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सावधानी […]

मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव में प्रतिबंधित नक्सली संगठनहमला करने की तैयारी में हैं. नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को हिट लिस्ट में रखा है. चुनाव के दौरान बारुदी सुरंग विस्फोट कर हमले को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस महानिरीक्षक अभियान पटना ने एसएसपीमुजफ्फरपुर को पत्र भेजकर आगाह किया है. एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही नक्सली क्षेत्र में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है.

बारुदी सुरंग विस्फोट की आशंका

जानकारी के मुताबिक विभाग को नक्सलियों के विस्फोट कर चुनाव को प्रभावित करने की सूचना मिली है. सूचना के बाद संबंधित क्षेत्र में पुलिस को चौकस कर दिया गया है. इसके साथ ही लगातार गश्ती की जा रही है. साथ ही इलाके में पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाये हुए है. पुलिस सूत्रों की माने तो छतीसगढ़ नक्सली हमले के बाद इस तरह की गुप्त सूचना उत्तर बिहार के पंचायत चुनाव में नक्सली गतिविधियों को लेकर पुलिस को मिली है.

नक्सल प्रभावित थाने अलर्ट

एसएसपी ने नक्सल प्रभावित थानों के थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों को सतर्क किया है. पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से शुरू है. इसके बाद लगातार कई चरणों में चुनाव होने हैं. एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि कच्चे रास्तों का उपयोग नहीं करें. छापेमारी और गश्ती के दौरान सशस्त्र बल भीड़ से दूर रहे. अजनबी, फेरीवाला, भिखारी, दूध वाला आदि को पुलिस पिकेट के अंदर नहीं आने दें. पुलिसकर्मी बाजार व अकेले गश्ती पर नहीं जायें. ड्यूटी के दौरान अगर पुलिस जीप खड़ी करें तो उसपर सवार होने से पहले उसकी जांच करें. पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी खाना खाते हैं तो एक साथ बैठकर खाना नहीं खाएं. खाना खाने के दौरान हथियार अपने पास रखें. अगर कोई महिला लुभाने की कोशिश करे तो उसके झांसे में ना आयें.

सावधान रहें पुलिसकर्मी

एसएसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों के पुलिसकर्मियों को कहा कि अगर पुलिस का जवान बाहर निकलता है तो उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर कहीं बाहर जाना है तो इस बात को गुप्त रखें. हमेशा बुलेट प्रुफ जैकेट पहनकर बाहर निकलें. गश्ती के दौरान सरकारी वाहन का इस्तेमाल ना कर प्राइवेट वाहन को उपयोग में लाएं. सड़क किनारे तार नजर आने पर इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel