33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न थामें नक्सलियों का दामन: एसएसपी

न थामें नक्सलियों का दामन: एसएसपीप्रतिनिधि, कुढ़नीबंदूक छोड़ कलम पकड़ें. समाज की मुख्य धारा में लौटें. इसी से आपका, समाज का और राष्ट्र का भला होगा. नक्सलियों का दामन छोड़कर परिवार के साथ अमन चैन का जीवन बितायें. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने रविवार को बछुमन गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पुलिस की ओर […]

न थामें नक्सलियों का दामन: एसएसपीप्रतिनिधि, कुढ़नीबंदूक छोड़ कलम पकड़ें. समाज की मुख्य धारा में लौटें. इसी से आपका, समाज का और राष्ट्र का भला होगा. नक्सलियों का दामन छोड़कर परिवार के साथ अमन चैन का जीवन बितायें. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने रविवार को बछुमन गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पुलिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भारत की कॉम्यूनिस्ट पार्टी नाम से संगठन बनाये नक्सलियों को असल में भारत से प्रेम नहीं नही है. ये तो राष्ट्र विरोधी कार्य करते हैं. इनका देश के संविधान में भरोसा नहीं है. ये बस भोले-भाले लोगों को बहका कर अपने साथ जोड़ लेते हैं. इनकी नीयत और नीति अलग है. समाज के लोग इनसे सचेत रहें. इनके सब्जबाग में न आयें. नक्सलियों का दामन न थामें. एसएसपी ने कहा कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहा है. पूर्व में कई नक्सली घटनायें यहां हो चुकी हैं. इसी को लेकर आपको जागरूक करने आये हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुये कहा कि नक्सलियों के बहकावे में आकर अपना जीवन खराब नहीं करें. भविष्य को अंधकारमय होने से बचायें. नक्सलियों का साथ छोड़कर आत्मसमर्पण करें. आत्मसमर्पण करने वालों के लिय सरकार सहायता व पुनर्वास की व्यवस्था करती है. अबतक 50 से 60 लाख रुपये इस पर खर्च किये जा चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने दो सौ गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, एसएसबी के इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, एसआई हृदयानंद सिंह, थानाध्यक्ष रमण कुमार, आनंद कुमार, मुकेश पासवान, रवींद्र सहनी, नरेश सहनी, मनीष कुमार, जवाहर सहनी, शंकर बिहारी, जामुन सहनी, चंदेश्वर सिंह आदि थे. संचालन पूर्व उपमुखिया उमाशंकर सहनी ने किया. लालगंज ने छाजन को हराया प्रतिनिधि, कुढ़नीआरिजपुर खेल मैदान में रविवार को आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से चल रहे वारियर्स चैंपियंस लीग 2 के फाइनल में लालगंज सिरसा की टीम ने छाजन को सात विकेट से पराजित कर दिया. मैन ऑफ द मैच लालगंज के गौतम को दिया गया. टॉस हारकर छाजन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. पूरी टीम 15.2 ओवरों में 104 रनों पर सिमट गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालगंज की टीम ने 15.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. छाजन के तीन विकेट झटकने वाले गौतम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 21 रन ठोंक दिये. विजेता टीम को डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह व उपविजेता टीम को जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष शुभनारायण सिंह, पंसस मीरा देवी, प्रेम सिंह, डॉ संजीव कुमार झा, मुनचुन झा आदि थे. भटकी बच्ची पहुंचीकुढ़नी. चंद्रहट्टी निवासी कमलेश्वर ठाकुर के घर रविवार की शाम भटकती एक बच्ची (10) पहुंची. वह अपना नाम रीता कुमार व पिता का नाम नंदकिशोर बता रही है. इसके अलावा वह कुछ नहीं बता पा रही है. ग्रामीण विवेक कुमार ने इसकी सूचना सकरी सरैया के चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सचिव रामप्रवेश कुमार को दी. इसके बाद पहुंची टीम बच्ची को साथ ले गयी. सचिव ने बताया कि बच्ची शायद सहमी हुई है, उससे घर का पता पूछने का प्रयास किया जा रहा है. उसे सोमवार को बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरपुर भेजा जायेगा. मनियारी थाना क्षेत्र आगानागर गाव मे रविवार को मानवाधिकार सुरक्षा संघ की जिला ईकाइ की बैठक हुइ बैठ मे जिले मे बढते हूए अपराध पर चिन्ता व्यक्त किया गया बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष मो. समसाद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा के जिला मे अपराधी बेलगाम होते जारहे है और प्रसासन मुखद्रसक बनी हुई है आए दिन जिला मे हत्या लुट छिनतई आदि घटना आम होते जा रहा है। प्रदेश सचिव डॉ. मो.अजहरूल हक निराला ने अपने वक्तब मे कहा के जिले मे बढते आपराध से जिला के कारोबारी दहसत मे है और इस्से जिला बदनाम हो रहा है प्रसासन से जिले मे बढते अपराध पर लगाम लगाने की माग किया गया है बैठक मे मानवाधिकार के र्नाथ बिहार कनवेनर मो.इलियास ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की अगर जल्द अपराध काबु नही हुआ तो संगठन आंदोलं को बाध्य है ,प्रदेस के स्कुटिव मेम्बर रवि रंजन ( बंटी) मो.आफताब आलम. मो. गुड्डू आदि द्रजनो कार्यक्रता मौके पर मौजुद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें