इस खुलासे के बाद केंद्रीय चयन पर्षद (पटना) ने उसे जांच के लिए 20 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित करने का निर्देश दिया था. इसकी भनक लगते ही राजू 18 नवंबर को अपने ड्यूटी स्थल पटना से फरार हो गया. उसके फरार होने की सूचना सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने 19 नवंबर को फैक्स के माध्यम से बीएमपी-15 के कार्यालय को दी. राजू के फरार होने के बाद बीएमपी वाल्मीकिनगर के पुलिस निरीक्षक जेना सिंकु ने 20 नवंबर को केंद्रयी चयन पर्षद (पटना) के कार्यालय में उपस्थित होकर उसके चयन से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत किया. राजू के फर्जीवाड़े से परीक्षा देने के आरोप की जांच के लिए सिपाही भरती परीक्षा 2014 की लिखित परीक्षा में ली गयी थी. इसके हस्तलिपि व हस्ताक्षर का मिलान, स्क्रीनिंग के दौरान लिए गये हस्तलिपि व हस्ताक्षर से किया गया तो भिन्न पाया गया. इससे स्पष्ट हो गया कि राजू की जगह किसी स्कॉलर ने परीक्षा दी है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती)पटना, के विशेष कार्य पदाधिकारी के आदेश पर निरीक्षक जेना सिंकु ने मिठनपुरा थाने में राजू खरवार व उसके सहयोगियों पर परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी .
Advertisement
राजू की गिरफ्तारी के लिए कैमूर में होगी छापेमारी
मुजफ्फरपुर : फर्जीवाड़ा कर बीएमपी सिपाही भरती परीक्षा पास करने व इसकी पोल खुलने पर ड्यूटी से फरार अभ्यर्थी राजू खरवार की गिरफ्तारी होगी. मिठनपुरा पुलिस राजू की गिरफ्तारी के लिए उसके गृह जिला कैमूर पुलिस व वाल्मीकिनगर स्थित बीएमपी-15 के अधिकारियों से संपर्क साधना रही है. राजू के फरार हो जाने के बाद बीएमपी […]
मुजफ्फरपुर : फर्जीवाड़ा कर बीएमपी सिपाही भरती परीक्षा पास करने व इसकी पोल खुलने पर ड्यूटी से फरार अभ्यर्थी राजू खरवार की गिरफ्तारी होगी. मिठनपुरा पुलिस राजू की गिरफ्तारी के लिए उसके गृह जिला कैमूर पुलिस व वाल्मीकिनगर स्थित बीएमपी-15 के अधिकारियों से संपर्क साधना रही है. राजू के फरार हो जाने के बाद बीएमपी के निरीक्षक जेना सिंकू ने मिठनपुरा थाने में 20 नवंबर को उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पर्यवेेक्षण करने के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद ने पर्यवेक्षक अजय कुमार को उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
पोल खुलते ही ड्यूटी से फरार
केंद्रीय चयन पर्षद (पटना) ने बीएमपी सिपाही भरती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा पास करने का खुलासा हुआ था. विभागीय जांच के बाद बीएमपी-6 व बीएमपी-15 के नौ अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी भी हुई. इसी दौरान जांच में बीएमपी-15 के अभ्यर्थी राजू खरवार के भी फर्जीवाड़ा कर परीक्षा पास करने का खुलासा हुआ था.
इस खुलासे के बाद केंद्रीय चयन पर्षद (पटना) ने उसे जांच के लिए 20 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित करने का निर्देश दिया था. इसकी भनक लगते ही राजू 18 नवंबर को अपने ड्यूटी स्थल पटना से फरार हो गया. उसके फरार होने की सूचना सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने 19 नवंबर को फैक्स के माध्यम से बीएमपी-15 के कार्यालय को दी. राजू के फरार होने के बाद बीएमपी वाल्मीकिनगर के पुलिस निरीक्षक जेना सिंकु ने 20 नवंबर को केंद्रयी चयन पर्षद (पटना) के कार्यालय में उपस्थित होकर उसके चयन से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत किया. राजू के फर्जीवाड़े से परीक्षा देने के आरोप की जांच के लिए सिपाही भरती परीक्षा 2014 की लिखित परीक्षा में ली गयी थी. इसके हस्तलिपि व हस्ताक्षर का मिलान, स्क्रीनिंग के दौरान लिए गये हस्तलिपि व हस्ताक्षर से किया गया तो भिन्न पाया गया. इससे स्पष्ट हो गया कि राजू की जगह किसी स्कॉलर ने परीक्षा दी है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती)पटना, के विशेष कार्य पदाधिकारी के आदेश पर निरीक्षक जेना सिंकु ने मिठनपुरा थाने में राजू खरवार व उसके सहयोगियों पर परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी .
कैमूर के बड़ौरा गांव में होगी छापेमारी
परीक्षा पास करने के बाद राजू खरवार (रौल नंबर-2859200123) को बीएमपी-15 वाल्मीकिनगर बगहा के लिए चयनित किया गया. 02 अगस्त को उसे नियुक्त किया गया था. नियुक्ति के बाद उसे पितलांक -652 भी आवंटित कर दिया गया. इसके बाद अभयर्थी सिपाही राजू खरवार को विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए पटना जिले में प्रतिनियुक्त किया गया था. कांड के अनुसंधानक अवर निरीक्षक अजय कुमार को नगर डीएसपी आशीष आनंद ने वाल्मीकिनगर से उसके घर व हाल-मुकाम का सत्यापन करने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का निर्देश दिया है.राजू खरवार कैमूर जिले के बड़ौरा गांव के रमेश खरवार का पुत्र है. पुलिस उसके घर पर भी छापेमारी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement