16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : पुआल के ढेर से 64 कार्टन विदेशी शराब बरामद

Muzaffarpur : पुआल के ढेर से 64 कार्टन विदेशी शराब बरामद

प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाने के लोही नवलपुर गांव में मंगलवार की रात मध्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर पुआल के ढेर में छुपाकर रखी गयी 64 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक को सूचना मिली थी कि लोही नवलपुर स्थित चंवर में पुआल के ढेर में शराब छिपाकर रखी गयी है. इसके बाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. इस दौरान वहां से पंजाब निर्मित 64 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. इसमें मैकडाेवेल नम्बर वन और इंपीरियल ब्लू ब्रांड की बताई गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि धंधेबाज की पहचान कर ली गयी है. बरामद शराब करीब पांच लाख रुपये की बताई गयी है. धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. विदेशी शराब व बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के चतुरसी तिनमुहान के समीप मुर्गी फार्म से विदेशी शराब के साथ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के रानीखैरा निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से 5.2 लीटर विदेशी शराब व बाइक जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel