वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोनपुर मंडल में कैटरिंग से 42 फीसदी और वाटर वेंडिंग मशीन से 62 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज गयी है. सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत मंडल द्वारा कैटरिंग सेवाओं व वाटर वेंडिंग मशीन का संचालन हो रहा है. रेलवे के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि वर्तमान में मंडल में कुल 166 कैटरिंग यूनिट चल रही है. जिनसे इस वर्ष 1,80,91,531 की वार्षिक आय प्राप्त हुई है. वहीं इस मंडल में 48 वाटर वेंडिंग मशीन यूनिट संचालित हैं. जिनसे वर्तमान वित्तीय वर्ष 44,21,832 की वार्षिक आय हुई है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 62 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. सोनपुर मंडल के डीआरएम ने बताया कि जनसहभागिता और निजी भागीदारी के माध्यम से रेलवे को आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है