24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी व केंद्राधीक्षक को नहीं मालूम, बदल गया केंद्र

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में बुधवार से शुरू हुए बीएड (सत्र 2014-15) की परीक्षा के केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. परीक्षा विभाग ने शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज माधोपुर सुस्ता का केंद्र पहले एलएस कॉलेज निर्धारित किया था. लेकिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर सेंटर आरडीएस कॉलेज अंकित कर दिया गया. यही […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में बुधवार से शुरू हुए बीएड (सत्र 2014-15) की परीक्षा के केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. परीक्षा विभाग ने शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज माधोपुर सुस्ता का केंद्र पहले एलएस कॉलेज निर्धारित किया था. लेकिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर सेंटर आरडीएस कॉलेज अंकित कर दिया गया.

यही नहीं परीक्षा शुरू होने के बाद दोनों कॉलेजों को केंद्र में बदलाव की सूचना दी गयी. यहां तक की इस बदलाव की जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार को छोड़, विवि के किसी शीर्ष अधिकारी को नहीं थी. इसको लेकर एक बार फिर परीक्षा विभाग कठघरे में है.

परीक्षा विभाग ने ही भेजा था रौल शीट
बीएड परीक्षा में 33 कॉलेजों के करीब 3300 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसके लिए एलएस, आरडीएस व एमडीडीएम को केंद्र बनाया गया है. शुरुआत में तीनों केंद्र पर ग्यारह-ग्यारह कॉलेजों के छात्रों को परीक्षा देनी थी. शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज का केंद्र एलएस कॉलेज निर्धारित हुआ था. इसके लिए मंगलवार को ही कॉलेज का रौल शीट भी भेज दी गयी. उसके आधार पर कॉलेज में सीटों का निर्धारण भी हुआ. बुधवार को दोपहर एक बजे से परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी केंद्रों पर तय संख्या के आधार पर प्रश्न पत्र भी भेज दिया गया. लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद भी शहीद प्रमोद सिंह बीएड कॉलेज से एक भी छात्र परीक्षा देने एलएस नहीं आया.

रौल शीट लेने पहुंचा कर्मी
परीक्षा शुरू होने के करीब बीस मिनट बाद परीक्षा विभाग के डीलिंग असिसटेंट बिनोद मिश्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने केंद्राधीक्षक को बताया कि शहीद प्रमोद सिंह बीएड कॉलेज का केंद्र आरडीएस कॉलेज था. भूलवश रौल शीट एलएस कॉलेज आ गया है. इस पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से आपत्ति भी जतायी. इस संबंध में उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से मोबाइल पर बात की. उन्होंने भी भूल की बात दोहरायी. इसके बाद केंद्राधीक्षक ने रौल शीट कर्मी को लौटा दी.

आरडीएस के केंद्राधीक्षक को भी नहीं था मालूम
इधर, परीक्षा शुरू होने से चंद मिनट पहले शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज के छात्र परीक्षा देने आरडीएस कॉलेज पहुंचे. उनके एडमिट कार्ड पर भी आरडीएस कॉलेज केंद्र अंकित था. लेकिन कॉलेज में पूर्व से उपलब्ध कराये गये रौल शीट के आधार पर ग्यारह कॉलेज के छात्रों के ही बैठने की व्यवस्था की गयी थी. ऐसे में प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से मोबाइल पर बात की. प्राचार्य के अनुसार, परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज का केंद्र आरडीएस ही था. भूल से एलएस कॉलेज की सूची में शामिल हो गया. आप वहां के छात्रों की परीक्षा लेने की व्यवस्था करें. इसके बाद कॉलेज कैंपस में स्थित श्रीकृष्ण सभागार के ऊपर बालकोनी में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गयी. तब तक परीक्षा का करीब आधा घंटा बीत चुका था.

चार परीक्षार्थी निष्कासित
बीएड परीक्षा में पहले दिन चार परीक्षार्थी नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये. इसमें से तीन एलएस व एक आरडीएस कॉलेज में पकड़े गये. एलएस कॉलेज केंद्र पर नकल के आरोप में धराया एक परीक्षार्थी उजले रंग के रू माल पर प्रश्नों के उत्तर लिख कर लाया था. सभी नकलचियों को संबंधित थानों के हवाले कर दिया गया. बाद में जुर्माने की राशि जमा करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

‘सेटिंग’ के तहत तो नहीं बदला केंद्र!
परीक्षा शुरू होने तक दोनों केंद्राधीक्षकों में से किसी को केंद्र में बदलाव की जानकारी नहीं थी, इससे कई सवाल उठने लगे हैं. क्या ऐसा ‘सेटिंग’ के तहत तो नहीं हुआ? बुधवार को विवि में न तो कुलपति डॉ पंडित पलांडे थे, न प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण. सिंडिकेट में परीक्षा विभाग की निगरानी की जिम्मेदारी कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय को दी गयी थी. वे विवि में ही मौजूद थे. रोचक बात यह है कि वे एलएस कॉलेज केंद्र पर परीक्षा के ऑब्जर्वर भी थे. लेकिन उन्हें भी केंद्र के बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें यह बात तब पता चली, जब डीलिंग असिसटेंट रौल शीट लेकर एलएस कॉलेज से आरडीएस कॉलेज जा रहा था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बिना शीर्ष अधिकारी की अनुमति के परीक्षा नियंत्रक को केंद्र में बदलाव का अधिकार है?

परीक्षा केंद्र में बदलाव के बारे में मुङो कोई जानकारी नहीं है. किस परिस्थिति में यह बदलाव हुआ, इस बारे में परीक्षा नियंत्रक से पूछा जायेगा. एलएस कॉलेज सेंटर का ऑब्जर्वर होने के नाते इस पूरे मामले की रिपोर्ट मैं कुलपति को दूंगा.
डॉ सतीश कुमार राय, कुलानुशासक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें