33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा : अनंत

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सह बिहार प्रभारी अनंत कुमार ने कहा, महागंठबंधन के नेता दुष्प्रचार कर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन भाजपा बिहार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. राज्य का विकास, अमन-चैन, नये कल-कारखाने, युवाओं को रोजगार के मुद्दे लेकर पार्टी जनता के बीच जायेगी. इसके लिए कैंपेन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री […]

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सह बिहार प्रभारी अनंत कुमार ने कहा, महागंठबंधन के नेता दुष्प्रचार कर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन भाजपा बिहार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. राज्य का विकास, अमन-चैन, नये कल-कारखाने, युवाओं को रोजगार के मुद्दे लेकर पार्टी जनता के बीच जायेगी. इसके लिए कैंपेन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को होने वाली परिवर्तन रैली से इसको एक नयी ऊंचाई मिलेगी. वे सोमवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा के चक्कर मैदान स्थित आवास पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, प्रचार अभियान दो तरह का होगा. पहला पार्टी स्तर पर होगा. इसके लिए परिवर्तन रैली राज्य के हर कोने में जायेगी व जनता को लालू प्रसाद के 15 साल के जंगल राज व नीतीश कुमार, लालू प्रसाद के गंठबंधन में दो साल के जंगलराज टू की हकीकत जनता को बतायी जायेगी. साथ ही 15 माह में केंद्र की ओर से बिहार के विकास के लिए उठाये गये कदमों को भी जनता के समक्ष रखा जायेगा. दूसरा अभियान एनडीए चलायेगा. इसके तहत भाजपा घटक दलों के साथ बूथ स्तर पर प्रचार अभियान चलायेगी. उन्होंने कहा, मंगलवार (21 जुलाई) तक वे खुद सभी जिलों का दौरा करेंगे व एनडीए के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव पवन शर्मा, रैली प्रभारी लालबाबू प्रसाद, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, नगर विधायक सुरेश शर्मा, औराई विधायक रामसूरत राय, गायघाट विधायक वीणा देवी, पूर्व विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, विनीता विजय, भगवानलाल सहनी, देवांशु किशोर, डॉ राजीव कुमार राजू, संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
लालू का वोट चाहते हैं नीतीश, चेहरा नहीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा, नीतीश कुमार लालू का वोट बैंक चाहते हैं, चेहरा नहीं. राजग के सभी घटक दल एकजुट हैं, जबकि महागंठबंधन के लोग सस्पेंस में हैं. किसका चेहरा शामिल करें, किसके साथ चलें, कैंपेन कैसे शुरू करें, शुरू करें तो उसका मुहूर्त कब का होगा? जनता के सामने मुद्दा नीतीश-लालू नहीं, बिहार का विकास है. वह लालू प्रसाद यादव के जंगलराज व नीतीश कुमार के धोखाधड़ी राज से छुटकारा चाहती है. परिवर्तन रैली इसका शंखघोष करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें