– सर्वहारा विकास मंच की कोषाध्यक्ष ने आइजी से लगायी गुहार- डीएसपी पर कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन- हत्या के दो वर्ष पहले ही हो गया पर्यवेक्षण – मामला करजा के रक्सा गांव में गणेश सहनी हत्याकांड का वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गणेश सहनी हत्याकांड की जांच अब एसएसपी करेंगे. जोनल आइजी पारस नाथ से शुक्रवार को करजा थाना क्षेत्र के रक्सा निवासी पिंकी माया ने मिल कर पूरे मामले की जांच कराने की गुहार लगायी. उनका कहना था कि छह मार्च को होली के दिन रक्सा गांव में ही छेड़खानी व मारपीट के दौरान गणेश की हत्या कर दी गयी. मृतक के भाई ललन सहनी ने गांव के ही शत्रुघ्न सहनी, बिगन सहनी, सुनैना देवी सहित अन्य को आरोपित किया. घटना का पर्यवेक्षण डीएसपी सरैया मनोज कुमार ने किया. रिपोर्ट में हत्या से दो वर्ष पूर्व ही घटना का पर्यवेक्षण बताया गया है. यहीं नहीं, हत्या के डेढ़ घंटे पहले ही लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. इसके साथ ही डीएसपी ने जिस उमेश सहनी का बयान पर्यवेक्षण रिपोर्ट में दर्ज किया है, उसने शपथ पत्र देकर दावा किया कि घटना के समय वह दिल्ली में था. इधर, सर्वहारा विकास मंच ने की कोषाध्यक्ष पिंकी माया का कहना था कि अगर डीएसपी पर कार्रवाई नहीं की गयी तो सभी पुलिस पदाधिकारियों पर निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज कर निगरानी जांच का अनुरोध किया जायेगा. वही उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा.
Advertisement
गणेश हत्याकांड की अब एसएसपी करेंगे जांच
– सर्वहारा विकास मंच की कोषाध्यक्ष ने आइजी से लगायी गुहार- डीएसपी पर कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन- हत्या के दो वर्ष पहले ही हो गया पर्यवेक्षण – मामला करजा के रक्सा गांव में गणेश सहनी हत्याकांड का वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. गणेश सहनी हत्याकांड की जांच अब एसएसपी करेंगे. जोनल आइजी पारस नाथ से शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement