प्रतिनिधि, मोतीपुर पुलिस ने मंगलवार को महवल कुशाही गांव स्थित आमोद महतो की कबाड़ दुकान में छापेमारी कर विदेशी शराब की 480 बोतल बरामद की. साथ ही तस्कर शत्रुघ्न कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि महवल कुशाही गांव स्थित एक कबाड़ी दुकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गयी है. इसके बाद एसआइ धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान कबाड़ी दुकान से 480 पीस शराब की बोतल बरामद की गयी. कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर शत्रुघ्न कुमार भागने का प्रयास किया़ किंतु जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. बरामद शराब ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की है. तस्कर पहले भी दो बार जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर एवं कबाड़ी व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर शत्रुघ्न कुमार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

