17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर रेल नीर को लेकर डीसीआइ व सप्लायर में विवाद

फोटो : माधव मुजफ्फरपुर. जंकशन पर रेल नीर व रॉयल किंग ब्रांड का पानी बेचने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. डीसीआइ पानी सप्लायर पर पानी स्टॉल पर नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पानी सप्लायर का डीसीआइ पर आरोप है कि रेल नीर होते हुए रॉयल किंग पानी स्टॉल पर भेजा […]

फोटो : माधव मुजफ्फरपुर. जंकशन पर रेल नीर व रॉयल किंग ब्रांड का पानी बेचने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. डीसीआइ पानी सप्लायर पर पानी स्टॉल पर नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पानी सप्लायर का डीसीआइ पर आरोप है कि रेल नीर होते हुए रॉयल किंग पानी स्टॉल पर भेजा जा रहा है. जबकि दोनों ही पानी जंकशन पर बेचे जाने की अनुमति दी गयी है. मंगलवार को इसी बात को लेकर डीसीआइ व पानी सप्लायर राणा रंजीत के बीच विवाद हो गया. हालांकि विवाद कुछ ही देर में समाप्त हो गया. डीसीआइ आरआर ओझा ने कहा कि जंकशन पर स्टॉल वालों के पास पिछले दो दिनों से रेल नीर पानी खत्म है. पानी की सप्लाई नहीं देने पर स्टॉलकर्मी कई बार पानी नहीं मिलने की शिकायत कर चुके हैं. शिकायत के बाद सप्लायर राणा रंजीत को लगातार पानी स्पलाई देने की बात कहीं जा रही है. बावजूद स्टॉल पर रेल नीर पानी की सप्लाई नहीं की जा रही. रेल नीर पानी की सप्लाई नहीं होने पर सीसीएम कैटरिंग मो आवेश फैयाज से बात की गयी. उन्होंने रॉयल किंग पानी स्टॉल पर बेचने की अनुमति दी है. इधर, रेलनीर पानी के सप्लाई देने वाले राणा रंजीत सिंह का कहना है कि जंकशन स्थित 38 स्टॉल पर रेल नीर पानी की सप्लाई दी जा रही है. लेकिन डीसीआइ रॉयल किंग पानी को स्टॉल पर बेचवाना चाह रहे हैं. इसके कारण वह रेल नीर पानी स्टॉल पर नहीं पहुंचने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी जंकशन पर सात सौ पेटी की सप्लाई दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें