बताया जाता है कि उन्हें बचाने में दो सजायफ्ता कैदी भी जख्मी हो गये. बाद में मो इमरान पर भी बल प्रयोग किया गया. देर शाम उसे एसकेएमसीएच ले जाकर इलाज कराया गया. यह भी कहा जा रहा है कि डीएम व एसएसपी कैदियों को समझाने में लगे थे. उस वक्त भी दोनों अन्य कैदियों को भड़काने में लगे थे. मो इमरान तेलवी मधुबनी जेल से मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल हाल में ही आया है.
Advertisement
इमरान व जयनारायण ने कैदियों को भड़काया!
मुजफ्फरपुर: जेल के अंदर कैदियों को भड़काने का आरोप मुंबई बम ब्लास्ट व जाली नोट मामले के आरोपित मो इमरान तेलवी, नक्सली राम प्रवेश बैठा, महिला वार्ड में बंद ललिता देवी, रोजी सरकार व जयनारायण साह पर लगा है. सुबह पांच बजे जब केंद्रीय कारा के महिला वार्ड को खोला गया, उसी समय दोनों ने […]
मुजफ्फरपुर: जेल के अंदर कैदियों को भड़काने का आरोप मुंबई बम ब्लास्ट व जाली नोट मामले के आरोपित मो इमरान तेलवी, नक्सली राम प्रवेश बैठा, महिला वार्ड में बंद ललिता देवी, रोजी सरकार व जयनारायण साह पर लगा है. सुबह पांच बजे जब केंद्रीय कारा के महिला वार्ड को खोला गया, उसी समय दोनों ने कैदियों को गोलबंद करना शुरू कर दिया. सुबह छह बजे तक सभी बंदी को दोनों गोलबंद कर चुके थे.
जेल सूत्रों की माने तो मृत कैदी हरिश्चंद्र राम के परिजन, जो महिला कैदी वार्ड में व पुरुष वार्ड में बंद है. उन्हें भी इमरान व जय नारायण साह ने हत्या कर दिये जाने की बात बोल कर उकसा हो चुके थे. इसी दौरान जमादार वीरेंद्र राय महिला वार्ड की ओर से आ रहा था. उसे देखते ही मृत कैदी के परिजन,मो इमरान व जय नारायण उस पर टूट पड़े.सभी को दौड़ते देख अन्य कैदी भी वीरेंद्र राय पर हमला बोल दिया. बड़ी मुश्किल से वार्ड जमादार की जान बच पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement