18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बार लाइब्रेरी के मुख्य भवन की होगी मरम्मत

मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बार लाइब्रेरी हॉल में बार अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच कमेटी व सात प्रस्ताव को कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया. बैठक में बार लाइब्रेरी मुख्य भवन के जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. यह कार्य बार महासचिव सच्चिदानंद सिंह […]

मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बार लाइब्रेरी हॉल में बार अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच कमेटी व सात प्रस्ताव को कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया. बैठक में बार लाइब्रेरी मुख्य भवन के जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया.

यह कार्य बार महासचिव सच्चिदानंद सिंह की देखरेख में होगा. इस दौरान बार लाइब्रेरी मुख्य भवन के ऊपरी टीन को बदला जायेगा. इसके अलावा जेएम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा बार लाइब्रेरी हॉल को पूर्णत: वातानुकूलित व फ्लोर पर कारपेट लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा के अलावा महासचिव सच्चिदानंद सिंह, सुनीता कुमारी, जयप्रकाश सहाय, अरविंद कुमार, एएन सिंह, भास्कर कुमार सिंह, राजू शुक्ला, अमित रंजन कुमार, नीरज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे.

अध्यक्ष-महासचिव करेंगे अधिवक्ताओं की मॉनिटरिंग. विभिन्न न्यायालयों का निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करने को लेकर कार्यकारिणी ने अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में समन्वय समिति का गठन किया गया है. दोनों अधिवक्ताओं की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही उनकी समस्यायों का ससमय हल निकालने का भी काम करेंगे. इधर, कार्रकारिणी ने वकालत खाना में दो व एसडीओ कार्ट बिल्डिंग में एक वाटर प्यूरिफायर लगाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा बार लाइब्रेरी हाल में लगा वाटर प्यूरिफायर व कूलर का मरम्मत कराने का भी फैसला हुआ.
पांच कमेटियों का हुआ गठन. एक दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान पांच कमेटियों का गठन किया गया. क्रय समिति में संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह, भास्कर कुमार, राजू शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार व आनंद कुमार सिंह शामिल किया गया है.
हाजिरी सुधारने के लिए बनी कमेटी
हाजिरी सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कार्यकारिणी ने एक कमेटी का गठन किया है. इसके संयोजक जयमंगल प्रसाद को बनाया गया है. सदस्य के रूप में अरविंद कुमार, केशव कुमार, विभूति नाथ झा, अरविंद कुमार सिंह, भास्कर कुमार, राजू शुक्ला, नीरज कुमार, अशोक कुमार सिंह, अजीत कुमार वर्मा, आनंद कुमार सिंह, शिवनाथ साह, अमित रंजन, राजीव कुमार, वीरेद्र कुमार, एहरासुल हक व राघवेंद्र श्रीवास्तव को शामिल किया गया है. इधर, अनुशासन कमेटी में शंभु चरण सिन्हा, मोती लाल साह, राम प्रबोध ठाकुर, सुदिष्ट नारायण प्रसाद सिन्हा, श्याम शंकर प्रसाद सिन्हा, सैयद शब्बीर हैदर, मो. अंजारुल हक, शंभु नाथ सिंह, ललित कुमार वर्मा, चंद्रिका ठाकुर, रवींद्र किशोर प्रसाद सिंह, प्रकाश कुमार, रंजु सिन्हा, रमेश कुमार सिंह, अनीश कुमार सिन्हा व प्रमोद कुमार शुक्ल शामिल है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel