मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल ने नौ जून को एक ही दिन में 5,526 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ कर और 38,78 लाख का जुर्माना वसूलकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह सोनपुर मंडल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एक दिवसीय राजस्व वसूली है. यह उपलब्धि मंडल के वाणिज्यिक विभाग की “लाल गाड़ी ” (सघन जांच ट्रेन) की दैनिक चेकिंग और साप्ताहिक मेगा ड्राइव जैसे प्रयासों का परिणाम है. बताया गया कि टिकट जांच अभियानों के चलते यूटीएस के माध्यम से टिकटों की बिक्री में भी 16 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गयी है, जो पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों में सर्वाधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है