36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी टीइटी की जांच को बीइओ को मिली सीडी

ललितांशु मुजफ्फरपुर : शिक्षक नियोजन में एक नया मामला सामने आया है. जो शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में शिक्षा विभाग पर कई बड़े सवाल खड़ा करता है. औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित होने के बाद अब सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फर्जी टीइटी सर्टिफिकेट जांच के लिए एक सीडी उपलब्ध करायी गयी है. विभागीय स्तर पर […]

ललितांशु
मुजफ्फरपुर : शिक्षक नियोजन में एक नया मामला सामने आया है. जो शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में शिक्षा विभाग पर कई बड़े सवाल खड़ा करता है. औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित होने के बाद अब सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फर्जी टीइटी सर्टिफिकेट जांच के लिए एक सीडी उपलब्ध करायी गयी है. विभागीय स्तर पर उपलब्ध बीइओ को दी गयी सीडी मूल सीडी कॉपी की डूप्लीकेट है.
डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये पुराने मास्टर सीडी की कॉपी ही बीइओ को दिया गया है. विभाग की ओर से बीइओ को दी गयी सीडी कितनी सही है, इसको लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. हालांकि तत्काल फर्जी ढंग से शिक्षक बनाने का ठेका लेने वाले माफिया के खेल को पकड़ने के लिए बीइओ को जवाबदेही दी गयी है.
सीडी पर डीइओ का है हस्ताक्षर .
टीइटी सर्टिफिकेट जांच व मिलान के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जो डुप्लीकेट सीडी दी गयी है. उस सीडी पर सिर्फ डीइओ का हस्ताक्षर है. चर्चा है कि जिला नियोजन कोषांग व प्रभारियों को इसकी सूचना नहीं दी गयी है.
हाल में पकड़े गये थे फर्जी सर्टिफिकेट. सवाल यह भी उठता है कि क्या डूप्लीकेट सीडी की जांच के आधार पर शिक्षा विभाग फर्जी आवेदकों को पकड़ पायेगी. बता दें कि अभी हाल ही में कटरा, औराई सहित कई प्रखंडों में नियोजन प्रक्रिया शुरू होने के दौरान ही 200 से अधिक टीइटी के फर्जी सर्टिफिकेट पकड़े गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें