मुजफ्फरपुर: बेतिया में कार्यरत जेई रणवीर कुमार से ट्रेन में मोतिहारी स्कॉर्ट पार्टी द्वारा मारपीट व र्दुव्यवहार मामले में जीआरपी मुजफ्फरपुर ने रेल एसपी विनोद कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है.
सूत्रों के अनुसार, मामले के अनुसंधानकर्ता सह जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अनुसंधान में जेई के साथ स्कॉर्ट पार्टी द्वारा र्दुव्यवहार व मारपीट की घटना को सही पाया है. साथ ही स्कॉर्ट पार्टी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. प्रमोद कुमार ने बताया है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रारंभिक जांच में स्कॉर्ट पार्टी की गलती सामने आ रही है. इसकी रिपोर्ट रेल एसपी विनोद कुमार व जीआरपी मोतिहारी को भेज दी गयी है.
दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.
यह है मामला. 7 मार्च की रात सवारी गाड़ी 55015 में जेई रणवीर कुमार यात्र कर रहे थे. मुजफ्फरपुर जंकशन पर ट्रेन को स्कॉर्ट कर रहे जवानों ने यात्रियों को बोगी से उतरने को कहा था. लेकिन यात्री बोगी खाली करने के मूड में नहीं थे. इस पर स्कॉर्ट पार्टी के जवान यात्रियों के साथ र्दुव्यवहार व मारपीट करने लगे. इसमें बेतिया में कार्यरत जेई रणवीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट की सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित यात्रियों को शांत कराया. साथ ही घायल जेई का इलाज भी कराया. फिर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में वापस भेज दिया था. इस बाबत जेई ने जीआरपी में मोतिहारी बीएमपी के स्कॉर्ट पार्टी को आरोपित बनाया था. रेल एसपी ने जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को इस घटना की जांच करने का आदेश दिया था.