मुजफ्फरपुर. किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण नीति के विरोध में 14 को जदयू नेता जिला से लेकर प्रखंड तक एक दिन के उपवास पर बैठेगें. मंगलवार को जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती के अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री भारती ने कहा कि केंद्र सरकार के काला कानून के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे के जनता भूमि अधिग्रहण कानून को कभी लागू नहीं होने देगी. बैठक में विश्वजीत कुमार, नरेंद्र पटेल, रामा शंकर सिंह, जानकी श्रीवास्तव, मणिभूषण निषाद निरंजन राय, उपेद्र पासवान, अरुण कुशवाहा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.