24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल आइजी व डीआइजी प्रशासन ने किया केंद्रीय कारा का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर. जेल आइजी प्रेम सिंह मीना व डीआइजी प्रशासन यूके शरण ने मंगलवार को खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी चीजों का बारिकियों से जानकारी ली. इस दौरान जेल की सभी गतिविधियों का करीब दो घंटे तक निरीक्षण कर जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को निर्देश दिया. कहा, जेल को […]

मुजफ्फरपुर. जेल आइजी प्रेम सिंह मीना व डीआइजी प्रशासन यूके शरण ने मंगलवार को खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी चीजों का बारिकियों से जानकारी ली. इस दौरान जेल की सभी गतिविधियों का करीब दो घंटे तक निरीक्षण कर जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को निर्देश दिया. कहा, जेल को आत्म निर्भर बनाने के लिए अधिक से अधिक उद्योग धंधे लगाने की जरू रत है. उन्होंने कहा, सरकार से कम से कम खर्च लेना है.

उन्होंने जेल में चल रहे सरसों तेल उत्पादन केंद्र को देखा. यहां दो प्लांट से तेल का उत्पादन हो रहा है. इसके बाद कारपेंटरी व फिलाइन कास्टिक उद्योग की स्थिति का जायजा लिया. तात कमान उद्योग का निरीक्षण किया. जहां बंदियों के वस्त्र बनाये जाते हैं. अंबर चरखा की स्थिति का मुआयना किया. फिर महिला वार्ड व पुरुष वार्ड में कैदियों की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद +2 स्कूल में पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया.

कैदियों को कंप्यूटर साक्षर बनाने के लिए वेदांता फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे पाठ्यक्रम की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद खुदीराम बोस फांसी स्थल का जायजा लिया. नक्सली सेल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी काफी देर तक बात की. इसके बाद सभी उद्योग धंधे से प्राप्त आये के संबंध में विमर्श किया. इस वर्ष जेल को 2.5 करोड़ रुपये आमदनी हुई है. जेल में पांच और नये उद्योग लगाने हैं. इनमें लाइफबॉय साबुन, कंबल, सिपाही बूट, बेकरी प्लांट व प्रिंटिंग प्रेस शामिल हैं. इन उद्योगों की प्रगति की जानकारी ली. अधीक्षक ने बताया कि सभी उद्योगों के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें