33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का उत्साह

विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है…संवाददाता, मुजफ्फरपुर नरौली स्थित किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय की निदेशक विनीता ब्रत एवं डॉ एससी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विद्यालय के संस्थापक स्व. पीवी सिंह के तसवीर पर माल्यार्पण […]

विज्ञापन से जुड़ी खबर…फोटो ब्यूरो टू में है…संवाददाता, मुजफ्फरपुर नरौली स्थित किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय की निदेशक विनीता ब्रत एवं डॉ एससी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विद्यालय के संस्थापक स्व. पीवी सिंह के तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, क्विज, दौड़, बैडमिंटन, साइकिल स्लो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कबड्डी में टैगोर हाउस ने बाजी मारी. वहीं वॉलीबॉल में शिवाजी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में क्विज में टैगोर हाउस, 50 मीटर दौड़ बालक में शाहिल राज, बालिका में रिशू राज, 100 मीटर दौड़ बालक में विवेक रंजन, बालिका में सृष्टि भारती, बैडमिंटन सिंगल्स बालक में केशव आनंद व बालिका में सोनी व साइकिल स्लो प्रतियोगिता में आनंद मोहन ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विशालनाथ ने विजेता खिलाडि़यों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान किये. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ केके मिश्रा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कार्यकारी निदेशक चंदन कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, नवल किशोर राय, नमिता, अमितेश कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें