24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति में तिमुल ने दिये नौ लाख लीटर दूध

गांवों में भी मची दूध के लिए मारामारी भैंस का दूध 40 से 50 व गाय का दूध 35 से 45 रुपये लीटरगांव से दूध नहीं आने के कारण घरों में आपूर्ति बेहाल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमकर संक्रांति के लिए तिमुल ने इस वर्ष मार्केट में नौ लाख लीटर दूध की आपूर्ति की है, ताकि लोगों […]

गांवों में भी मची दूध के लिए मारामारी भैंस का दूध 40 से 50 व गाय का दूध 35 से 45 रुपये लीटरगांव से दूध नहीं आने के कारण घरों में आपूर्ति बेहाल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमकर संक्रांति के लिए तिमुल ने इस वर्ष मार्केट में नौ लाख लीटर दूध की आपूर्ति की है, ताकि लोगों को दूध-दही के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. तिमुल के प्रबंध निदेशक विजय कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा विगत तीन दिनों से दूध की आपूर्ति दोगुनी कर दी गयी है. लोगों ने काफी मात्रा में दूध की खरीदारी की. सोमवार को 2.45 लाख लीटर दूध की आपूर्ति हुई. मंगलवार को दो लाख 10 हजार लीटर व बुधवार को 1.60 लाख लीटर दूध शहर में उपलब्ध कराया है. शहर में इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक दूध की आपूर्ति की गयी है. इधर, गांवों में दूध के लिए मारामारी मची है. जिनके पास दुधारू पशु हैं, उनके पास लोगों की भीड़ लगी रहती है. भैंस का दूध विगत तीन दिनों से 40 से 50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, गाय का दूध 35 से 45 रुपये प्रति लीटर बिक्र ी हो रहा है. मकर संक्रांति के कारण दूध की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है. गांव से दूध लेकर गांव में ही महंगे दाम पर बेच रहे हैं. इससे शहर में दूध की घरेलू आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. प्रतिदिन दूध लेने वाले परिवारों को दूध की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें