33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव तस्करी से बचाए 24 बच्चे, पांच गिरफ्तार

कर्म भूमि एक्सप्रेस से 24 बच्चों को मानव तस्करी से बचा लिया गया. वहीं, पांच तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.

फोटो – 12

कर्म भूमि एक्सप्रेस से ले जाये जा रहे थे ये बच्चे

कटिहार, प बंगाल व समस्तीपुर के हैं तस्कर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कर्म भूमि एक्सप्रेस से 24 बच्चों को मानव तस्करी से बचा लिया गया. वहीं, पांच तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरपीएफ, जीआरपी व बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम के अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. तस्कर इन बच्चों को पंजाब के अलग-अलग शहरों में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे थे. बुधवार शाम 6:50 बजे, जब ट्रेन नारायणपुर अनंत स्टेशन से गुजर रही थी, तो सामान्य कोच में कुछ डरे-सहमे बच्चे देखे गये. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें अंबाला, जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा है. लगभग 7:02 बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रुकी. बच्चों की निशानदेही पर पांचों तस्करों को पकड़ लिया गया. खुफिया विभाग के अधिकारियों ने पहले भी कर्मभूमि एक्सप्रेस में मानव तस्करी को लेकर सूचना दी थी. अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में राजेंद्र कुमार सिंह, आनंद, सूरज पाण्डेय, रितेश, लालबाबू खान, रंजीत पासवान, बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी जय मिश्रा टीम में शामिल थे.

:::::::::::::::::::::

ये हैं तस्कर

– विलास कुमार, फलका, कटिहार, कटिहार व पूर्णिया से 6 बच्चों को जालंधर की मक्का फैक्ट्री में ले जा रहा था.

– अविनाश हेमब्रम, दालकोला, पश्चिम बंगाल, 2 बच्चों को लुधियाना में मजदूरी के लिए ले जा रहा था.

– मनोज केवट, आजमनगर, कटिहार, कटिहार व सहरसा से 7 बच्चों में से 5 को अंबाला और 2 को जालंधर ले जा रहा था.

– तनवीर कुमार, गंगौर, खगड़िया, खगड़िया से 6 बच्चों में से 3 को अंबाला और 2 को लुधियाना ले जा रहा था.

– मनीष कुमार, हसनपुर, समस्तीपुर, समस्तीपुर से 3 बच्चों में से 2 को जालंधर और 1 को अमृतसर के होटलों में मजदूरी के लिए ले जा रहा था.

बच्चों को दस से 12 हजार देने का लालच

आरपीएफ के अनुसार पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि कि वे बच्चों को ठेकेदारी के तौर पर पंजाब के विभिन्न शहरों में स्थित फैक्ट्रियों व होटलों में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे थे. प्रत्येक बच्चे को 10 से 12 हजार रुपये प्रति माह का लालच दिया गया था. बच्चों के नाम व पते का सत्यापन करने के बाद, सभी पांचों तस्करों की तलाशी ली गयी. लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई के लिए मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel