– तत्कालीन डीएसपी दर्ज करा चुके हैं बयान – छह लोगों की हुई थी हत्या – तीन की हो चुकी है गिरफ्तारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर खबड़ा हत्याकांड में न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार भारती की गवाही हुई. गवाही न्यायिक दंडाधिकारी (एडीजे 7) पदमा कुमारी चौबे की अदालत में हुई. जिस वक्त घटना के संबंध में आरोपियों की पहचान परेड करायी गयी थी, उस समय न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार भारती ही तत्कालीन दंडाधिकारी थे. एपीपी कृष्ण देव साह ने कोर्ट समक्ष इनकी गवाही दर्ज करायी. वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रियरंजन अन्नु ने बहस की. उन्होंने कई सवाल उठाये. इसमें परेड कितनी देर चली, परेड बंद कमरे में हुई या खुले में. पहचान का तरीका क्या था, कैसे हुई पहचान. बचाव पक्ष के वकील के इन सवालों का न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने जवाब दिया. इस दौरान कांड के आरोपित अभिजीत कुमार अष्टम की पेशी हुई. वहीं दो अन्य आरोपितों के नहीं पहुुंचने पर उनके अधिवक्ता ने आवेदन दिया. अगली सुनवाई की तिथि पांच जनवरी निर्धारित की गयी है. इसके पूर्व तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय मनीष कुमार की गवाही दर्ज की गयी थी. यहां बता दें कि अगस्त 2010 में खबड़ा में दिनदहाड़े कुमार परिवेश, कर्ण परिवेश, रानी, लक्ष्मी रानी, रंजन कुमार व सुबोध कुमार की हत्या कर दी गयी थी. पांच लाख के आभूषण भी लूटे गये थे. इस मामले में खगडि़या के रंधीर सिंह, अभिजीत व दिलीप को गिरफ्तार किया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
खबड़ा हत्याकांड में न्यायिक दंडाधिकारी की गवाही
– तत्कालीन डीएसपी दर्ज करा चुके हैं बयान – छह लोगों की हुई थी हत्या – तीन की हो चुकी है गिरफ्तारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर खबड़ा हत्याकांड में न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार भारती की गवाही हुई. गवाही न्यायिक दंडाधिकारी (एडीजे 7) पदमा कुमारी चौबे की अदालत में हुई. जिस वक्त घटना के संबंध में आरोपियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement