6150 सीटों के लिए 15849 अभ्यर्थी सफल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू से संबद्ध कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स की हर सीट पर दो से अधिक उम्मीदवार दावेदारी पेश करेंगे. विवि के 57 संबद्ध कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है. इनके लिए 6150 सीटें तय हैं. वहीं, हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरपुर सहित छह जिलों से 15849 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गये हैं. इस परीक्षा में कुल 16434 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दाखिले की प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू होगी. ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा, जिसे लगातार छठी बार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गयी थी. विवि ने इसका दिशा-निर्देश जारी किया है. एलएनएमयू ने पिछले महीने परीक्षा आयोजित की थी, और सोमवार को रिजल्ट जारी किया था.
तीन मेरिट लिस्ट आयेगी, 5 अगस्त से कक्षाएं
नोडल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, तीन मेरिट लिस्ट जारी की जायेंगी. इनके आधार पर अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेजों में दाखिला लेना होगा.
— पहला चरण
– 4 जुलाई को कॉलेज आवंटित होगा
– आवंटित अभ्यर्थियों को 5 से 16 जुलाई तक दाखिले के लिए मौका मिलेगा– दाखिला प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा और 3 हजार रुपये का सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करना होगा.
— दूसरा चरण
– दूसरी मेरिट लिस्ट 19 जुलाई को आयेगी
– शुल्क भुगतान के लिए 21 जुलाई से 1 अगस्त तक की समयसीमा होगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 अगस्त तक होगा.— कक्षाएं शुरू
सभी कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं 5 अगस्त से शुरू कर दी जायेंगी— तीसरा चरण
– शेष सीटों के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 7 अगस्त को आयेगी– शुल्क जमा करने के लिए 8 से 19 अगस्त तक का समय है.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 अगस्त तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है