मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बुधवार को विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया है. इन सभी पर विवादित कॉलेजों को संबद्धता देने व बिना निविदा भवनों की मरम्मती व रंग-रोगन कराने का आरोप है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तिथि निर्धारित की है.
वादी सुधीर कुमार ओझा के अनुसार, 2012 में उन्होंने निगरानी न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था. उसमें गलत ढंग से डिग्री कॉलेजों को विवि से संबद्धता दिये जाने की बात कही थी. जांचोपरांत यह सही पाया गया था.
इसके आधार पर निगरानी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी.
इधर, सूचना मिली है कि वर्तमान कुलपति ने एक बार फिर कॉलेजों की संबद्धता के लिए पहल शुरू कर दी है. इसमें पंडित उज्जवल मिश्र कॉलेज हाजीपुर व नीतीश्वर सिंह डिग्री कॉलेज सरमस्तपुर भी शमिल हैं. इन दोनों को 2014-15 के लिए अस्थायी संबद्धता भी दे दी गयी है. वहीं अन्य कॉलेजों के संबद्धता के लिए पहल जारी है. ऐसा मोटी रकम लेकर किया जा रहा है. श्री ओझा ने बिना निविदा भवनों की मरम्मती व रंग-रोगन में भी अनियमितता की आशंका जतायी है.