22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल होगा प्रखंड व अंचल कार्यालय

मुजफ्फरपुर: प्रखंड व अंचल कार्यालय को नया लुक देने की कवायद शुरु हो गयी है. जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच चुके कार्यालय के पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर अंचल व प्रखंड मुख्यालय की सूची मांगी है. सरकार के अपर सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन को जिले के सबसे खराब […]

मुजफ्फरपुर: प्रखंड व अंचल कार्यालय को नया लुक देने की कवायद शुरु हो गयी है. जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच चुके कार्यालय के पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर अंचल व प्रखंड मुख्यालय की सूची मांगी है.

सरकार के अपर सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन को जिले के सबसे खराब अंचल व प्रखंड भवन की सूची भेजने का निर्देश दिया है. प्राथमिकता सूची तैयार करने में इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि एक अनुमंडल से कम से कम दो जीर्ण कार्यालय का चयन हो, जहां कार्य करने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है.

मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, अररिया, अरवल, खगड़िया, गया, जमुई, पटना, बेगुसराय, भोजपुर, शेखपुरा, सिवान व सुपौल में भी कार्यालय के पुन निर्माण का कार्य होगा. उल्लेखनीय है कि जिले में अधिकांश प्रखंड व अंचल कार्यालय के भवन की स्थिति दयनीय है. इसके कारण कार्य निष्पादन में परेशानी हो रही है.

एक महीने में मांगा गया डीपीआर
सरकार ने भवन के निर्माण के लिएन ऐजेंसी भी तय कर दिया हैं. इसमें सेन एण्ड कन्सलटेंट पटना, कपूर एण्ड ऐसोसिएटस पटना व चौधरी कुमार कन्सलटेंट पटना को चयनित किया गया है. निर्माण एजेंसी को प्रखंड कार्यालय व आवासीय भवन के निर्माण के लिए एक महीने के अंदर डीपीआर भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. निर्माण नय तकनीक से होगा. भवन निर्माण के लिए, साइट सव्रे, मिट्टी जांच इनटिरियर डिजाइन, जेनरल आर्किटेक्चरल के लिए ऐजेंसी को अलग – अलग दर निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें