Advertisement
मुजफ्फरपुर : दरभंगा में जल्द शुरू होगा एम्स : अश्विनी चौबे
मुजफ्फरपुर : दरभंगा में जल्द एम्स शुरू होगा. इसकी घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में की. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात ही उन्होंने एम्स की फाइल पर साइन की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत की यात्रा से लौटने के […]
मुजफ्फरपुर : दरभंगा में जल्द एम्स शुरू होगा. इसकी घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में की. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात ही उन्होंने एम्स की फाइल पर साइन की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दक्षिण भारत की यात्रा से लौटने के बाद दरभंगा गयी टीम की रिपोर्ट मिली. इसके बाद तुरंत फाइल पर साइन कर दिया. जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित कर इसका शुभारंभ करवाया जायेगा. दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स होगा. मंत्री ने कहा कि एक से दो दिनों में एम्स खुलने की अधिसूचना जारी हो जायेगी.
पटना एम्स अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और दरभंगा एम्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. दरभंगा में एम्स बन जाने से उत्तर बिहार और नेपाल सीमावर्ती इलाकों के लाेगों को फायदा मिलेगा. यह एम्स पांच वर्ष पहले ही मिल गया होता. लेकिन, जमीन के कारण देरी हो गयी. बिहार सरकार ने कहा कि जमीन में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उसे ठीक करेगी, इसका लिखित आश्वासन सरकार ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement