पूर्वाह्न 11 बजे : कांटी प्रखंड के पानापुर हवेली (वार्ड नंबर छह) में एइएस प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण एवं जीविका की ग्रामवाणी प्रणाली की शुरुआत
Advertisement
आज मुजफ्फरपुर आयेंगे सीएम जगमगाया दरियापुर गांव
पूर्वाह्न 11 बजे : कांटी प्रखंड के पानापुर हवेली (वार्ड नंबर छह) में एइएस प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण एवं जीविका की ग्रामवाणी प्रणाली की शुरुआत दोपहर 01 बजे : समाहरणालय में जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडलीय समीक्षा बैठक मुजफ्फरपुर : जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर […]
दोपहर 01 बजे : समाहरणालय में जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडलीय समीक्षा बैठक
मुजफ्फरपुर : जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. वह सीतामढ़ी से चलकर पूर्वाह्न 11 बजे हेलिकॉप्टर से सीधे कांटी के पानापुर हवेली पंचायत में बने हैलिपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वह दरियापुर गांव में एइएस पीड़ित परिवाराें से मिलेंगे. वहीं पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें के साथ पंचायत सरकार भवन में बैठक करेंगे.
वहां से सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन हरियाली याेजना के साथ-साथ विभिन्न याेजनाअाें की भी समीक्षा करेंगे. कलेक्ट्रेट सभागार में मुजफ्फरपुर के साथ-साथ वैशाली, सीतामढ़ी जिलाें की याेजनाअाें की भी समीक्षा हाेगी. बैठक में जिलाें के जनप्रतिनिधियाें काे भी अामंत्रित किया गया है. सीएम के सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर पानापुर हवेली तक पुख्ता इंतजाम किया गया है. 70 मजिस्ट्रेट के साथ 500 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एक दर्जन जगहों पर वाहन के जांच पड़ताल के लिए चेक पोस्ट बनाया गया है.
सोमवार देर रात तक अलग – अलग विभागों के अधिकारियों की टीम दरियापुर गांव में घूम – घूम जल नल, बिजली एवं बीपीएल परिवार से पीएम आवास के बारे में जानकारी लेती रही. गांव जाने वाली सड़क को दुरुस्त (कालीकरण ) कर दिया गया है. पंचायत सरकार भवन सज – धज कर तैयार है. पंचायत भवन के पीछे स्थित तालाब की साफ सफाई कर पौधा लगाया गया है. फ्लड लाइट की तेज रोशनी से दरियापुर गांव जगमगा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement