मनियारी : स्थानीय थाना क्षेत्र के छबकी और शाहपुर मरीचा गांव के पांच श्रमिकों से डाक के माध्यम से पत्र भेज कर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है.रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. जानकारी मिलने पर परिजनों में दहशत है. इसमें शाहपुर मरीचा के नरेंद्र कुमार राय, शिवचन्द्र राय व छबकी गांव के नागेश्वर राय, प्रभु राय, उमाशंकर राय हैं.
पत्र में बदमाशों ने लिखा है कि चार दिसंबर को रात में 12 बजे घर से दक्षिण दिशा व हाट से पूरब एक काली जी का मंदिर है. मंदिर से थोड़ी दूरी पर पैसा रख देना है. वही रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम रमन कुमार व मोबाइल नंबर भी अंकित किया है. पुलिस को इसकी देने पर अंजाम बुरा भुगतने की धमकी भी दी है. थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.