मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना के लेनिन चौक पर गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को उसके दोस्तों ने करीब तीन घंटे तक शहर में इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में ले गये. लेकिन हर जगह से उसे रेफर कर दिया गया.
उसके बाद एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. घायल युवक के दोस्तों ने उसका गलत नाम विक्रम कुमार दर्ज करा दिया. वहां मौजूद अस्पताल कर्मियों को शक हुआ. कर्मियों ने घायल युवक के परिजनों से बात कराने को कहा. उसके बाद जख्मी युवक का नाम पता सही मिला. युवक की पहचान पताही लहलादपुर गांव निवासी प्रभात कुमार के रूप में हुई. युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है. वह अस्पताल में ही खून की उल्टी कर रहा था.