मुजफ्फरपुर : बोचहां के एक गांव में दबंगों ने डीजल चोरी का आरोप लगा चार लोगों को घर में कैद कर पिटाई की. मामले का खुलासा तब हुआ जब चारों पीड़ित व्यक्ति शुक्रवार को एससीएसटी थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. उनका आरोप है कि उन्हें 20 घंटे तक कैद कर रखा गया और इस दौरान पिटाई भी की गयी.
Advertisement
डीजल चोरी का आरोप लगा चार लोगों को घर में कैद कर पीटा
मुजफ्फरपुर : बोचहां के एक गांव में दबंगों ने डीजल चोरी का आरोप लगा चार लोगों को घर में कैद कर पिटाई की. मामले का खुलासा तब हुआ जब चारों पीड़ित व्यक्ति शुक्रवार को एससीएसटी थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. उनका आरोप है कि उन्हें 20 घंटे तक कैद […]
पीड़ितों में एक जेसीबी चालक भीम पासवान हैं. बाकी तीन पीड़ित घरबारा निवासी मो अख्तर, मोर चैम्मुख निवासी पंकज कुमार व पंकज सहनी हैं. घटना बोचहां थाना क्षेत्र के मोर चम्मुख गांव की है. उन्होंने एक ईंट भट्ठा के संचालक समेत पांच लोगों को आरोपित किया है.
जेसीबी चालक भीम पासवान ने बताया कि नौ अक्तूबर की दोपहर तीन बजे आरोपित उसे घर से बुलाकर ले गये. एक कमरे में तीन और लोग बंद थे. चारों पर जेसीबी से डीजल चोरी करने का आरोप लगा पिटाई शुरू कर दी. 10 अक्तूबर की सुबह करीब 11 बजे परिजनों की सूचना पर चौकीदार रीतलाल पासवान व चंदे मंडल के पहुंचने पर दोनों को मुक्त कराया गया.
ग्रामीणों ने डीलर की शिकायत की थी
जख्मी मो अख्तर की मां शान खातून का कहना है कि 21 सितंबर को राशन आया था. बारिश अत्यधिक होने के कारण डीलर ने राशन बांटने से मना कर दिया. इस पर उसने कहा कि जनता भूखों मर रही है. राशन आया है तो बांट दीजिए.
डीलर के मना करने पर 50 की संख्या में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एमओ (मार्केटिंग ऑफिसर) से की. उसका कहना है कि इसी बात का बदला लेने के लिए डीलर ने उसके बेटे समेत चार लोगों को अपने घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement