मुजफ्फरपर : उत्तर व मध्य बिहार में तीन अगस्त के बाद से अच्छी बारिश की संभावना बन रही है. इस क्षेत्र में मॉनसून प्रवेश करने वाला है. यहां इसके मजबूत होने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि तीन अगस्त से उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्की से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं.
पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर व मध्य बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मॉनसून रहने के बाद बारिश स्थानीय कारणों पर भी निर्भर हो है. इस दौरान औसतन छह से 13 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने चलेगी. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 75 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री व न्यूनतम 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. डॉ आईबी पांडेय ने बताया कि सूबे में मॉनसून दो अगस्त तक प्रवेश करेगा. मॉनसून फिलहाल बंगाल की खाड़ी व नेपाल की तराई में है.
इस कारण बारिश नहीं हो रही है.
निकट भविष्य में मॉनसून के बिहार में आने पर यहां भी बारिश होने की संभावना है.