मुजफ्फरपुर : जलजमाव से परेशान ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी के लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा़ आक्रोशितों ने ब्रह्मपुरा गुमटी के समीप लाल झंडा लगाकर नरकटियागंज व सीतामढ़ी रेलखंड पर परिचालन ठप कर दिया. मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस व सीतामढ़ी सवारी गाड़ी को एक घंटे तक ब्रह्मपुरा में रोक दिया.
Advertisement
रेलवे कॉलोनी में जलजमाव से लोग त्रस्त, सप्तक्रांति को रोक कर किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : जलजमाव से परेशान ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी के लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा़ आक्रोशितों ने ब्रह्मपुरा गुमटी के समीप लाल झंडा लगाकर नरकटियागंज व सीतामढ़ी रेलखंड पर परिचालन ठप कर दिया. मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस व सीतामढ़ी सवारी गाड़ी को एक घंटे तक ब्रह्मपुरा में रोक दिया. […]
कॉलोनी के लोग पटरी पर ही बारिश में प्रदर्शन कर नारे लगा रहे थे. सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन रेल कर्मियों के परिजनों ने उनकी एक नहीं सुनी. काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे के बाद परिचालन शुरू हुआ. कॉलोनीवासियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जलजमाव है. कई बार एइएन को इस बारे में शिकायत की गयी.
घर में पानी घुस गया है. रूम में घुटना भर पानी है. शुक्रवार व शनिवार को भी शिकायत की. लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. सांप -बिच्छू के भय की वजह से सभी लोग रात भर जगे रहते हैं. कॉलाेनी में जलजमाव की समस्या है. कुछ दिन पूर्व यूनियन के हस्तक्षेप से पानी की निकासी करायी गयी. फिर वही स्थिति बन गयी.
ब्रह्मपुरा स्थित रेलवे कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से है जलजमाव
मुजफ्फरपुर .ब्रह्मपुरा रेलवे काॅलोनी में जलजमाव होने पर रविवार की देर शाम ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन ने राहत राहत सामग्री बांटी. मंडल मंत्री एससी त्रिवेदी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं नजर रख रेल प्रशासन के संपर्क में हैं. फिर सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक को इस समस्या से अवगत कराया.
डीआरएम ने आपदा की घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी. उन्होंने काॅलोनीवासियों के बीच राहत सामग्री वितरण करने का आदेश दिया. मौके पर मिथिलेश पाठक, आशुतोष कुमार, मृत्युंजय शर्मा,मंजीत मोहन, मो अब्दुल कादिर, एसएचए रिजवी आदि मौजूद थे.
नरकटियागंज सवारी ट्रेन रद्द, हंगामा
मुजफ्फरपुर . झाझा-बरौनी मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार को फ्रेट कॉन्वॉय कॉरिडोर के कारण सुबह 6.45 से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.
गाड़ी संख्या 63338 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर मेमू व गाड़ी संख्या 63342 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज मेमू को रद्द कर दिया गया. इस वजह से यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में भी हंगामा का प्रयास किया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने आक्रोशितों को शांत किया.
यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के रद्द के बारे में जानकारी नहीं थी. प्लेटफॉर्म संख्या पांच व छह पर ट्रेन के लगे होने से लगा कि ट्रेन जायेगी. सड़क मार्ग पर पानी होने से वह रेल मार्ग से जा रहे हैं. वहीं सियालदह एक्सप्रेस के बरौनी से खुलने से यात्री परेशान रहे.
सिगनल फेल होने से फंसी रहीं ट्रेनें
मुजफ्फरपुर . जंक्शन के लाइन संख्या 9 व 10 का सिगनल रविवार को फेल हो गया. इस वजह से सवारी ट्रेन जंक्शन पर फंसी रही. वहीं कई ट्रेनें आउटर पर रुकी रही. कड़ी मशक्कत के बाद तीन बजे ठीक किया गया. ट्रेनों को काॅशन पर पार कराया गया.
इसमें बिहार संपर्क क्रांति, ग्वालियर मेल, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, समस्तीपुर सवारी ट्रेन, मौर्य एक्सप्रेस,पोरबंदर एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें अपने समय से काफी लेट रही.
जंक्शन की स्थिति बदतर, यात्री परेशान
भारी बारिश के चलते मुजफ्फरपुर जंक्शन पर विभिन्न जगहों पर छत से पानी टपकने लगा है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यात्री पानी से बचने के लिए जगहों की तलाश करते रहे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के विलंब होने के वजह से काफी परेशानी हो रही है. वहीं जगह जगह से पानी टपक रहा है. ए 1 श्रेणी के स्टेशन पर रेल अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.
जीआरपी थाना के हाजत में घुसा पानी
मुजफ्फरपुर जीआरपी थाना के हाजत में बारिश का पानी जमा हो गया है. वहीं थानाध्यक्ष कार्यालय में उनके सीट के साथ साथ सभी जगहों पर बारिश का पानी टपक रहा है.
इस वजह से सभी बाहर रहने का मजबूर है.जीआरपी थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि इस संबंध में कई बार आइओडब्लू सहित अन्य अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत किया गया है. लेकिन, इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
ब्रह्मपुरा के जूरन छपरा की घटना, पुलिस ने भीड़ सेे बचाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement