मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में नदियों व पोखर में डूबने से सात लोगों की मौत हो गयी. इसमें समस्तीपुर में तीन, मोतिहारी में दो, बेतिया व मुजफ्फरपुर में एक-एक की जान चली गयी. समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र में बाया नदी में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गयी. बहादुरपुर पटोरी निवासी गौतम कुमार व रवि कुमार (8) बाया नदी में डूबने से हो गया़
वहीं, सिरदिलपुर निवासी प्रदीप कुमार दास तारा धमौन पुल के पास बाया नदी में स्नान करने के दाैरान डूब गया. पूर्वी चंपारण के केसरिया में जयप्रकाश कुमार, चकिया के कुंअवा गांव में जमाल अंसारी की मौत पानी में डूबने से हो गयी. पश्चिम चंपारण के मझौलिया की डुमरी पंचायत में छोटी कुमारी सिकरहना नदी में डूब गयी. वहीं, मुजफ्फरपुर के सरैया में भिखर के पुत्र की मौत डूबने से हो गयी.