सरैया (मुजफ्फरपुर) : जैतपुर ओपी क्षेत्र के रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव के गया चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने बच्चाचोर की आशंका को लेकर दो लोगों की पिटाई कर दी़ सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया़ दोनों युवकों की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा रुपनाथ निवासी आलोक कुमार झा व नागेंद्र झा के रूप में हुई. युवकों ने पुलिस को बताया कि मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने के दौरान रेपुरा गया चौक पर लोगों ने बच्चाचोर समझ िलया.
शेखपुरा : बच्चाचोर की शंका पर विक्षिप्त युवक को पीटा
शेखपुरा : सदर प्रखंड की कारे पंचायत के लक्षणा गांव में गुरुवार की आधी रात को बच्चाचोर के शक पर भीड़ ने विक्षिप्त की पिटाई कर दी़ ग्रामीणों का आरोप है कि घर के आंगन में सोये परिवार के बीच से बबलू प्रसाद के पांच वर्षीय पुत्र कुंदन को उठाकर ले जा रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी़
