मुजफ्फरपुर : बीएमपी छह में रविवार को आयोजित फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान मुजफ्फरपुर जिले एसएसपी समेत सभी डीएसपी का निशाना टारगेट पर लगा. लेकिन तोंद वाले दारोगा-जमादार सहित साहबों के बॉडीगार्ड टारगेट पर निशाना लगाने में चूक गये. दरअसल जिले के 257 पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों ने सुबह में फायरिंग प्रैक्टिस की. पुलिस पदाधिकारी पिस्टल को एक कॉक करने के साथ ही पूरा मैगजीन अपने टारगेट पर खाली कर दे रहे थे. 10 राउंड फायरिंग के दौरान उनका सात से आठ निशाना बुल व उसके पास होता था.
Advertisement
टारगेट पर लगा साहब का निशाना तोंद वाले दारोगा और जमादार चूके
मुजफ्फरपुर : बीएमपी छह में रविवार को आयोजित फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान मुजफ्फरपुर जिले एसएसपी समेत सभी डीएसपी का निशाना टारगेट पर लगा. लेकिन तोंद वाले दारोगा-जमादार सहित साहबों के बॉडीगार्ड टारगेट पर निशाना लगाने में चूक गये. दरअसल जिले के 257 पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों ने सुबह में फायरिंग प्रैक्टिस की. पुलिस पदाधिकारी पिस्टल […]
वहीं, उनके बॉडीगार्ड को फायरिंग के दौरान खुद को असहज महसूस कर रहे थे. उनके पिस्टल से निकली गोली टारगेट को छूने के बजाय उसके आस- पास से गुजर रही थी. इंस्ट्रक्टर कमलाकांत उनको बार- बार गाइड कर रहे थे,तब जाकर वे बड़ी मुश्किल से अपना 10 राउंड फायरिंग पूरा कर पा रहे थे.
वही तोंद के कारण कुछ दारोगा व जमादार फायरिंग करने में भी असहज महसूस कर रहे थे. बाद में इंस्ट्रक्टर की मदद से वे अपनी 10 राउंड फायरिंग पूरी कर पाये. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश रविवार को लक्ष्याभ्यास का आयोजन किया गया था. सुबह आठ बजे से शुरू पिस्टल से शुरू हुई फायरिंग में 20 मीटर के रेंज से 10- 10 के ग्रुप में पुलिस पदाधिकारियों ने निशाना साधा.
इस दौरान बेला, युनीवर्सिटी, मुशहरी, कोर्ट हाजत प्रभारी, सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने बेहतर प्रदर्शन किया. अधिकांश पदाधिकारी सात – आठ निशाना अपने टारगेट पर मार रहे थे. इसमें तीन से चार बुल हो रहा था. पिछली फायरिंग दिसंबर माह में भी बीएमपी – 6 के फायरिंग रेंज के निशाना साधा था. उसमें पुलिस पदाधिकारियों से बेहतर प्रदर्शन उनके बॉडीगार्ड का रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement