सीओ ने चार लाख रुपये का चेक देकर जाम कराया समाप्त
Advertisement
मुआवजे के लिए माड़ीपुर में शव रख किया सड़क जाम
सीओ ने चार लाख रुपये का चेक देकर जाम कराया समाप्त मुजफ्फरपुर : बोचहां थानाक्षेत्र के गरहां चौक पर मंगलवार को पुलिस की कार व ऑटो की टक्कर में हुई ऑटो चालक शकील की मौत के बाद बुधवार उसके परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पोस्टमार्टम से आने के बाद शव को माड़ीपुर […]
मुजफ्फरपुर : बोचहां थानाक्षेत्र के गरहां चौक पर मंगलवार को पुलिस की कार व ऑटो की टक्कर में हुई ऑटो चालक शकील की मौत के बाद बुधवार उसके परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पोस्टमार्टम से आने के बाद शव को माड़ीपुर स्थित घर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये.
मुआवजे की मांग को लेकर माड़ीपुर में सड़क पर शव रख कर दो घंटे तक जाम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशितों ने पावर हाउस चौक, माड़ीपुर बटलर रोड को बांस बल्ला से घेर कर जाम कर दिया. बीच सड़क पर टायर जला आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी मिलने पर पहुंचे काजीमोहम्मदपुर पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग दोषी पुलिस अधिकारी व मुआवजे की मांग पर अड़े थे. जाम के दौरान सड़क पार करने का प्रयास कर रहे बाइक सवार व अन्य राहगीरों से भी आक्रोशितों ने हाथापाई व धक्का-मुक्की की. इस दौरान दोनों ओर करीब पांच किमी लंबी लाइन लग गयी. इससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई.
गली-मोहल्ले से निकलने के दौरान वहां भी जाम की स्थिति हो गयी. इसके बाद क्यूआरटी को मौके पर बुलाया गया. क्यूआरटी को देखने के बाद लोग और अधिक उग्र हो गये. काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार को बुलाया. इसके बाद सीओ ने परिजनों को चार लाख का चेक दिया. इसके बाद आक्रोशितों ने जाम समाप्त कर दिया.
बेटियां हो गयीं अनाथ
शकील की मौत के बाद उसकी छह बेटियां अनाथ हो गयीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि छह में दो बेटियों की शादी वह कर चुका है. चार की शादी करना अभी बाकी है. शकील अपनी बेटियों के लिए मां-बाप दोनों का फर्ज निभा रहे थे. 20 वर्ष पहले ही शकील की पत्नी की मौत हो चुकी थी. पिता की मौत के बाद बेटियों का रोता देख स्थानीय लोगों का कलेजा भी पिघल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement