10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब महिला का पोखर में मिला शव

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली मठ स्थित पोखर में मंगलवार की देर रात शिक्षक मनीष कुमार की पत्नी रीना श्रीवास्तव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजन व स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मनीष वैशाली जिला के बलिगांव […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली मठ स्थित पोखर में मंगलवार की देर रात शिक्षक मनीष कुमार की पत्नी रीना श्रीवास्तव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजन व स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मनीष वैशाली जिला के बलिगांव थाना के चकजादो में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं.

रीना को दो बच्चे आदित्य व अभिषेक हैं. मंगलवार की शाम करीब छह बजे रीना बच्चों का देखने की बात पति से कहकर ब्यूटी पार्लर जाने के लिए घर से निकल गयी. लेकिन, देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. मायके जाने की संभावना को देखते हुए वहां भी संपर्क किया गया, लेकिन वहां पर नहीं पहुंचने की बात कही गयी.

इस दौरान रात करीब सवा 12 बजे पोखर में एक लाल रंग की साड़ी उपलाता दिखा. इसके बाद एक लकड़ी के सहारे शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव की पहचान हुई. जानकारी मिलने पर थानेदार विजय प्रसाद राय ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

  • देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन के दौरान मिला शव
  • मंगलवार शाम ससुराल से निकली थी महिला
  • आत्महत्या व हत्या के बिंदु पर पुलिस कर रही जांच
रीना का शव उसके ससुराल से आधा किलोमीटर दूर पोखर में मिला. पुलिस उसकी मौत की जांच आत्म हत्या व हत्या दोनों एंगल से कर रही है. थानेदार ने बताया कि महिला के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म नहीं पाया गया है. उसके मुंह व नाक से झाग निकल रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
हालांकि, पुलिस महिला के मोबाइल नंबर का सीडीआर व कॉल डिटेल खंगाल रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद साकेतपुरी बीबीगंज स्थित मायके से उसके परिजन भी पहुंच गये. हालांकि, उन्होंने पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी. थानेदार ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. थानेदार ने बताया कि परिजनों ने फिलहाल घटना को लेकर किसी पर आरोप नहीं लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें