मुजफ्फरपुर : सिक्का नहीं लेने पर एसबीआई की एसकेएमसीएच शाखा के मैनेजर व कैशियर पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अहियापुर थाने के बड़ा जगन्नाथपुर गांव निवासी शकींद्र कुमार ने लोक अदालत में शिकायत की थी.
लोक अदालत ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. करीब छह माह पहले शकींद्र कुमार ने इसी मामले में अहियापुर थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. वह 24 जनवरी को बैंक में 500 रुपये जमा करने गये थे. उनके पास एक रुपये के 500 सिक्के थे. खजांची व शाखा प्रबंधक ने सिक्का जमा लेने से इन्कार कर दिया.शिवेंद्र के आवेदन के मुताबिक, उन्हें पैसा जमा करना अत्यंत जरूरी था.
उन्होंने इसके लिए अनुरोध भी किया, लेकिन बैंक की ओर से पैसा जमा नहीं लिया गया. इसकी शिकायत उन्होंने डीएम, एसडीओ व अहियापुर थानाध्यक्ष से भी की थी. शकींद्र ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण (पूर्वी) से इस मामले में भारतीय मुद्रित सिक्का लेने से मना करने, आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करने व असहयोगात्मक व्यवहार करने पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश देने का अनुरोध किया था.