Advertisement
बिना घोषणा के पहुंची वैशाली, अफरातफरी
मुजफ्फरपुर : एक बार फिर रेलवे की लापरवाही से बुधवार को दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गयी है. यात्रियों ने एसएस कार्यालय के बाहर हंगामा किया. यात्रियों ने एसएस से इसकी शिकायत की. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.बताया गया कि नयी दिल्ली से बरौनी जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस अपने समय से करीब […]
मुजफ्फरपुर : एक बार फिर रेलवे की लापरवाही से बुधवार को दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गयी है. यात्रियों ने एसएस कार्यालय के बाहर हंगामा किया. यात्रियों ने एसएस से इसकी शिकायत की. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.बताया गया कि नयी दिल्ली से बरौनी जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस अपने समय से करीब एक घंटे विलंब थी. यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
इसी बीच शाम करीब चार बजे ट्रेन जंक्शन पर पहुंची. इस दौरान पूछताछ के कर्मचारियों ने ट्रेन आने की जानकारी यात्रियों को नहीं दी. पांच मिनट रुकने के बाद जब ट्रेन खुलने लगी, तब जाकर अनाउंस किया गया. इससे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी.
अनारक्षित काउंटर पर टिकट खत्म, हंगामा
मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर दोपहर करीब दो बजे अचानक आरक्षित टिकट काउंटर संख्या आठ पर टिकट खत्म हो गया. लाइन में लगे सैकड़ों यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. काउंटर कर्मी ने आनन-फानन में टिकट का बंडल मंगवाकर काम करना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे के बाद काउंटर पर टिकट काटना शुरू हुआ.
तब जाकर यात्री शांत हुए. यूटीएस कर्मचारियों ने बताया कि काउंटर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होनी चाहिए. दो की संख्या में जवान को भीड़ संभालना मुश्किल हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement