घी खरीदने के लिए दुकान से सड़क तक लोगों की लगी रही कतार
मुजफ्फरपुर : छठ पूजा के अवसर पर शहर में उत्साह का माहौल है. पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक लगी रही. सरैयागंज स्थित घी की दुकान में लोगों ने जमकर खरीदारी की. घी खरीदने के लिए दुकान के बाहर तक लोगों की लाइन लगी थी.
लाइन में खड़े होने के लिए दुकान में दो लोग आपस में उलझ गये. दुकानदार ने बीच बचाव कर दोनों लोगों को शांत कराया. पेड़ा की मांग भी पिछले साल की अपेक्षा अधिक रही. खाजा, बताशा की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. दुकानदार अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि घी की खरीदारी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक हुई है. घी- घी 420 से 440 रुपये किलो तक बिका. घी में मधुर ताव 420, कड़ा ताव 422 रुपये तक बिका. कहीं कहीं 440 रुपये किलो भी घी की बिक्री हुई.