29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने बालिका व स्वाधार गृह को खंगाला, सात बंडल फाइलें जब्त

मुजफ्फरपुर : सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बालिका गृह व स्वाधार गृह की फाइलों को पांच घंटे तक खंगाला. इस दौरान वहां उपस्थित महिला थानेदार ज्योति कुमारी से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. दोनों जगहों पर दिन भर फाइलें व कमरे सहित अन्य चीजों को खंगालने के बाद शाम करीब चार बजे टीम सात […]

मुजफ्फरपुर : सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बालिका गृह व स्वाधार गृह की फाइलों को पांच घंटे तक खंगाला. इस दौरान वहां उपस्थित महिला थानेदार ज्योति कुमारी से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. दोनों जगहों पर दिन भर फाइलें व कमरे सहित अन्य चीजों को खंगालने के बाद शाम करीब चार बजे टीम सात फाइलों के बंडल को जब्त कर निकली.
इस दौरान कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था. दोनों जगहों पर जानेवाले रास्तों को चारों ओर से सील कर दिया गया था. हर रास्ते पर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. किसी को भी उस रास्ते से गुजरने की इजाजत नहीं थी. इससे मुहल्ले के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे सीबीआई के डीआईजी अभय कुमार के नेतृत्व में एसपी व डीएसपी सहित करीब दो दर्जन अधिकारी बालिका गृह व स्वाधार गृह पहुंचे. अधिकारियों व भारी संख्या में पुलिस बल को देख स्थानीय लोग बालिका गृह व स्वाधार गृह की ओर बढ़े. लेकिन, पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया.
इसके बाद बालिका स्वाधार गृह जानेवाले रास्तों को चारों ओर से सील कर निरीक्षण व तलाशी शुरू की गयी. इस क्रम में बालिका गृह व प्रात: कमल अखबार के दफ्तर सहित एक-एक कमरे का निरीक्षण किया गया. बालिकाओं के रहने के कमरों का भी अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया. सीबीआई अधिकारियों ने बालिका गृह के मेडिकल कक्ष की भी तलाशी ली. वहां से बरामद दवा, इंजेक्शन सहित अन्य चीजों के संबंध में भी जानकारी हासिल की.
स्वाधार गृह में फाइलों को खंगाला
सोमवार की रात ही सीबीआई के अधिकारियों ने एसएसपी से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. एसएसपी के आदेश पर मंगलवार सुबह 6.30 बजे से ही साहु रोड स्थित बालिका गृह व स्वाधार गृह के पास नगर व मिठनपुरा थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंच चुकी थी. इस दौरान किसी को भी पास फटकने नहीं देने की हिदायत वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों को दी गयी थी. यहां तक की मीडियाकर्मियों को भी बालिका और स्वाधार गृह के रास्ते तक नहीं जाने दिया गया.
दुकानदारों व मुहल्ले के लोगों को हुई परेशानी
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांच घंटे तक चली जांच व तलाशी के दौरान मुहल्लेवासी व साहु रोड के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुहल्ले की कई छात्राएं कॉलेज-स्कूल भी नहीं जा सकीं.
जब्त होगी ब्रजेश ठाकुर की काली कमाई
पटना. बालिका गृह मामले के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर की काली कमाई जब्त होगी. आर्थिक अपराध इकाई ने पीएमएलए-2002 में निहित प्रावधानों के तहत उसकी मुजफ्फरपुर की 2.65 करोड़ से अधिक की संपत्तियों की जब्ती का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेज दिया है.
जब्त होने वाली प्रॉपर्टी में ब्रजेश ठाकुर के 12 प्लाॅट हैं. एसएसपी मुजफ्फरपुर ने ईओयू को ब्रजेश ठाकुर द्वारा अवैधानिक कार्यों से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के लिए ईओयू को प्रस्ताव भेजा था. ब्रजेश के खिलाफ महिला थाना मुजफ्फरपुर में दो कांड दर्ज हैं. एक कांड 31 मई को दर्ज हुआ. कांड संख्या (33/18) में ब्रजेश सहित 11 अभियुक्त हैं. दूसरा मामला 30 जुलाई को कांड संख्या 40/18 धारा 188/ 363/ 366 ए/120(बी) /34 में दर्ज हुआ. ईओयू ने जांच में पाया कि ब्रजेश ठाकुर ने बालिका गृह, महिला अल्पावास गृह आदि का फर्जी तरीके से संचालन कर सरकार से अनुदान प्राप्त किया था.
अवैधानिक कार्य करते हुए करीब दो करोड़ 65 लाख 12 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की. इस संपत्ति में मुजफ्फरपुर स्थित 12 भूखंड हैं. ईओयू ने गत दिवस ब्रजेश ठाकुर की अपराध जनित ब्रजेश संपत्ति काे जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेज दिया है.
आज सीडीपीओ की टीम करेगी बाल गृहों की जांच
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सहित पूरे सूबे में बुधवार को सीडीपीओ बाल व बालिका गृहों और दूसरे गृहों की जांच करेंगी. आईसीडीएस विभाग के निदेशक ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया. निदेशक ने जिला प्रोग्राम अधिकारी आज सीडीपीओ की टीमको निर्देश दिया है कि वह सीडीपीओ की टीम गठित कर सभी गृहों की जांच करवाएं.
जांच रिपोर्ट बुधवार को ही विभाग भेज दी जायेगी. बालिका गृह में यौनाचार का मामला सामने आने के बाद बाल व बालिका गृहों की जांच बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी और कर्मचारी कर रहे थे, लेकिन पहली बार बाल विकास परियोजना अधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है. इससे पहले बाल संरक्षण अधिकारी को हर हफ्ते सभी गृहों की जांच का निर्देश जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें