मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली व चांदनी चौक के बीच में रविवार की रात आठ बजे बाइक सवार अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी उमर खान (55 वर्ष) को गोली मारकर जख्मी दिया. गोली उनके पीठ के बायीं तरफ फंसी हुई है. घटना के समय वे पठानटोली से बेटी के लिए लड़का देखकर मिठनपुरा हाजी कॉलोनी स्थित आवास लौट रहे थे.
बाइक उनका दोस्त गाजी खान चला रहा था, वे पीछे बैठे हुए थे. गोली लगने के बाद गाजी खान तेजी से बाइक भगाते हुए प्रसाद हॉस्पिटल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए मेडिकल ओवरब्रिज स्थित आइटी मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अहियापुर थानेदार मनोज कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की छानबीन की. जख्मी का बयान नहीं हो पाने से खबर लिखे जाने तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
उमर खान मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना के मधुबन के रहनेवाले है. वह वर्तमान में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी में पूरे परिवार के साथ किराये की मकान में रहते हैं. रविवार की शाम पांच बजे अपने दोस्त जूस कारोबारी गाजी खान के साथ बेटी के लिए लड़का देखने पठानटोली गये थे.
वहां से लड़का देखकर दोनों वापस घर के लिए निकले. पठानटोली से 200 मीटर आगे निकलते ही पीछे से बाइक सवार दो टीन एजर बदमाश आये बदमाशों ने फायरिंग कर दी. एक गोली उनके पीठ में लगी. इसके बाद अपराधियों ने दो और गोली चलायी . लेकिन, बाइक की गति तेज होने के कारण वह नहीं लगी.
