Advertisement
मुजफ्फरपुर : मेंटेनेंस को लेकर कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली
चार माह में तीन बार जला बावन बीघा का ट्रांसफॉर्मर मुजफ्फरपुर : बीते चार माह में वार्ड 48 के बावन बीघा का तीन बार ट्रांसफॉर्मर जला. शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर जल गया, शनिवार की शाम लग गया, लेकिन उससे बिजली रविवार की सुबह दस बजे चालू होगी. उपभोक्ताओं का कहना है कि ओवरलोड के कारण ट्रांसफॉर्मर […]
चार माह में तीन बार जला बावन बीघा का ट्रांसफॉर्मर
मुजफ्फरपुर : बीते चार माह में वार्ड 48 के बावन बीघा का तीन बार ट्रांसफॉर्मर जला. शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर जल गया, शनिवार की शाम लग गया, लेकिन उससे बिजली रविवार की सुबह दस बजे चालू होगी. उपभोक्ताओं का कहना है कि ओवरलोड के कारण ट्रांसफॉर्मर जल रहा है, लेकिन ट्रांसफॉर्मर का लोड नहीं बढ़ाया जा रहा है. फिर 100 केवी का ही ट्रांसफॉर्मर लगा है, एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का पिछली बार की तरह आश्वासन मिला है.
शनिवार की सुबह दूसरे फीडर से कुछ उपभोक्ताओं को बिजली मिली. लेकिन वोल्टेज बहुत कम है और फ्यूज अधिक उड़ रहा है. इसलिए परेशानी जस की तस है. मामले में टाउन टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले वहां एक अतिरिक्त 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement