Advertisement
समस्तीपुर में छात्र ने क्लास में की फायरिंग
मुजफ्फरपुर : बेटी जनने पर ग्रेजुएट बीबी को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. मदद के लिए पीड़िता रीतू सिन्हा अपनी दो मासूम बेटियों डेढ़ साल की पलक और डेढ़ माह की माही के साथ पिछले 25 घंटों से मदद के इंतजार में सदर अस्पताल में बैठी है. उसके पास दोनों मासूम बच्चों […]
मुजफ्फरपुर : बेटी जनने पर ग्रेजुएट बीबी को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. मदद के लिए पीड़िता रीतू सिन्हा अपनी दो मासूम बेटियों डेढ़ साल की पलक और डेढ़ माह की माही के साथ पिछले 25 घंटों से मदद के इंतजार में सदर अस्पताल में बैठी है. उसके पास दोनों मासूम बच्चों को दूध पिलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं.
अस्पताल परिसर में ठेला पर सत्तू की दुकान लगानेवाली महिलाओं ने गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिन में उसे खाना खिलाया. रीतू का पति अनंत कुमार चंदवारा में किराये के मकान में पिछले कई वर्षों से रह रहा है.
मायके में नहीं है कोई, शादी के बाद से चाचा-चाची ने तोड़ा नाता . रीतू ने बताया कि वह मूल रूप से मोतिहारी के चकिया थाने के शास्त्री नगर की रहनेवाली है. 2010 में माता-पिता की मौत के बाद पशुपालन विभाग में कार्यरत चाचा प्रभात कुमार वर्मा ने उसकी शादी अनंत से कर दी. पिछले साल वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर चाचा के घर गयी, तो उन्होंने अपने घर रखने से इनकार कर दिया.
रीतू ने बताया कि उसकी शादी के बाद से उसके भाई सुशांत व बहन सुरभि का कुछ पता नहीं चल पाया है. एक बार चाचा-चाची से दोनों के बारे में पूछताछ भी की थी, लेकिन उन्होंने इस बाबत कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.
बेटी को गोद से छीन कर नाली में फेंका, विरोध करने पर गर्म सलाखों से दागा: पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि उसका पति बेटे की चाहत को लेकर हमेशा उसे प्रताड़ित करता था. पहली बेटी का जन्म होने के बाद से ही उसे एक कमरे में बंद कर रखता था. दूसरी बेटी ने डेढ़ माह पहले जन्म लिया. इसके बाद पति शराब पीने लगा. बार-बार उसकी दोनों बेटी को घर से बाहर फेंकने को लेकर मारपीट करने लगा.
गुरुवार की दोपहर उसने छोटी बेटी को उसकी गोद से छीन कर नाली के पास फेंक दिया. उसके विरोध करने पर जम कर मारपीट की और गर्म सलाखों से दाग दिया. इसके बाद उसे दोनों बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया. रीतू का कहना है कि उसने शहर के ही आरबीबीएम कॉलेज से 2012 में इंटर और 2015 में म्यूजिक से स्नातक किया है.
मुजफ्फरपुर : बेटी जनने पर ग्रेजुएट बीबी को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. मदद के लिए पीड़िता रीतू सिन्हा अपनी दो मासूम बेटियों डेढ़ साल की पलक और डेढ़ माह की माही के साथ पिछले 25 घंटों से मदद के इंतजार में सदर अस्पताल में बैठी है. उसके पास दोनों मासूम बच्चों को दूध पिलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. अस्पताल परिसर में ठेला पर सत्तू की दुकान लगानेवाली महिलाओं ने गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिन में उसे खाना खिलाया. रीतू का पति अनंत कुमार चंदवारा में किराये के मकान में पिछले कई वर्षों से रह रहा है.
मायके में नहीं है कोई, शादी के बाद से चाचा-चाची ने तोड़ा नाता . रीतू ने बताया कि वह मूल रूप से मोतिहारी के चकिया थाने के शास्त्री नगर की रहनेवाली है. 2010 में माता-पिता की मौत के बाद पशुपालन विभाग में कार्यरत चाचा प्रभात कुमार वर्मा ने उसकी शादी अनंत से कर दी. पिछले साल वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर चाचा के घर गयी, तो उन्होंने अपने घर रखने से इनकार कर दिया. रीतू ने बताया कि उसकी शादी के बाद से उसके भाई सुशांत व बहन सुरभि का कुछ पता नहीं चल पाया है. एक बार चाचा-चाची से दोनों के बारे में पूछताछ भी की थी, लेकिन उन्होंने इस बाबत कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement