Advertisement
मुजफ्फरपुर : देर रात डीजे बजाने पर अखाड़ा की कमेटी पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मुहर्रम जुलूस का मामला मुजफ्फरपुर : मुहर्रम जुलूस के दौरान देर रात तक डीजे बजाने के मामले में शनिवार को काजीमोहम्मपुर थाने में दस नामजद व 40 अज्ञात और नगर थाने एक नामजद व अन्य अज्ञात और मिठनपुरा थाने में एक दर्जन नामजद व अन्यअज्ञा खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार […]
मुहर्रम जुलूस का मामला
मुजफ्फरपुर : मुहर्रम जुलूस के दौरान देर रात तक डीजे बजाने के मामले में शनिवार को काजीमोहम्मपुर थाने में दस नामजद व 40 अज्ञात और नगर थाने एक नामजद व अन्य अज्ञात और मिठनपुरा थाने में एक दर्जन नामजद व अन्यअज्ञा खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
काजीमोहम्मदपुर थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि रात दस बजे तक ही डीजे बजाने का निर्देश व लाईसेंस सभी अखाड़ा को दिया गया था. लेकिन अखाड़ा व समिति के लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर दस बजे के बाद देर रात अघोरिया बाजार पर डीजे बजाया. जिसके बाद मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश के आधार पर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
फोटो व वीडियो के सहारे नामजद लोगों को चिह्नित कर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. नगर थानेदार मो़ सुजाउद्दीन ने बताया कि कल्याणी, जवाहरलाल रोड , सरैयागंटावर पर देर रात डीजे बजाने में अखाड़ा के मिठनपुरा थाना के चकबासू निवासी अबूल हसन को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया है.
सभी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना व लाइसेंस के नियम का उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. नगर थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement