Advertisement
पाक के हैकरों ने शिक्षक का वॉट्सएप किया हैक, केबीसी गेम के नाम पर भेजा मैसेज
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के आनंदपुरी बीबीगंज निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार वर्मा का ह्वाट्सएप अकाउंट पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया. उनके अकाउंट से दूसरे राज्यों के करीब एक दर्जन लोगों के मोबाइल पर केबीसी गेम के नाम पर मैसेज भेजा जा रहा है. दूसरे राज्यों से फोन आने के बाद पीड़ित शिक्षक ने साइबर […]
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के आनंदपुरी बीबीगंज निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार वर्मा का ह्वाट्सएप अकाउंट पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया. उनके अकाउंट से दूसरे राज्यों के करीब एक दर्जन लोगों के मोबाइल पर केबीसी गेम के नाम पर मैसेज भेजा जा रहा है. दूसरे राज्यों से फोन आने के बाद पीड़ित शिक्षक ने साइबर सेल पुणे से मदद मांगी, तो पता चला कि जिस मोबाइल नंबर +923463268674 से उनका अकाउंट हैक हुआ है, वह पाकिस्तान का है.
साइबर सेल ने शिक्षक को तुरंत इसकी शिकायत स्थानीय थाने में देने की बात कही. शिक्षक ने सदर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है.
शिक्षक ने बताया कि उनके मोबाइल पर +923463268674 नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें केबीसी में सेलेक्शन होने की बात कह अकाउंट नंबर भेजने की बात लिखी हुई थी. कुछ देर बाद कॉल भी आया, पर घर के बच्चे ने फोन उठाया और कट कर दिया. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर दूसरे- दूसरे राज्य बिहार, बंगाल, गुजरात, दिल्ली से कॉल आने लगे.
सभी एक ही बात कह रहे थे कि आपके मोबाइल नंबर से केबीसी का मैसेज किया गया है. लगातार फोन आने के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया. इसके बाद साइबर सेल पुणे की मदद ली. तो मोबाइल का कोड +92 पाकिस्तान का बताया गया. फिर, वहां से पुलिस
में शिकायत करने की बात कही गयी. थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement